Gatari Amavasya 2024 Messages in Marathi: गटारी अमावस्येच्या शुभेच्छा! इन मराठी WhatsApp Wishes, Quotes, Facebook Greetings को भेजकर दें बधाई
गटारी अमावस्या के दिन महाराष्ट्र में रहने वाले लोग जमकर नॉनवेज और शराब का सेवन करते हैं, फिर अगले दिन से पूरे सावन इन चीजों का सेवन करने से परहेज करते हैं. श्रावण महीने में भगवान शिव की भक्ति में लीन शिवभक्त तामसिक चीजों के बजाय सात्विक आहार लेते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन मराठी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर गटारी अमावस्या की बधाई दे सकते हैं.
Gatari Amavasya 2024 Messages in Marathi: उत्तर भारतीय लोगों के लिए सावन मास (Sawan Month) की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो चुकी है और उत्तर भारत में सावन मास की शुरुआत होने के करीब 15 दिन बाद महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), गोवा (Goa), कर्नाटक (Karnataka), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तमिलनाडु (Tamil Nadu) जैसे राज्यों में श्रावण महीने की शुरुआत होने वाली है. महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में इस साल श्रावण मास की शुरुआत 5 अगस्त 2024 से हो रही है, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले यानी 4 जुलाई 2024 को गटारी अमावस्या मनाई जा रही है. गटारी अमावस्या के दिन महाराष्ट्रीय घरों में मांस बनाया जाता है और शराब का सेवन करके इस दिन का जश्न मनाया जाता है.
गटारी अमावस्या के दिन महाराष्ट्र में रहने वाले लोग जमकर नॉनवेज और शराब का सेवन करते हैं, फिर अगले दिन से पूरे सावन इन चीजों का सेवन करने से परहेज करते हैं. श्रावण महीने में भगवान शिव की भक्ति में लीन शिवभक्त तामसिक चीजों के बजाय सात्विक आहार लेते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन मराठी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर गटारी अमावस्या की बधाई दे सकते हैं.
गौरतलब है कि गटारी अमावस्या के दिन महाराष्ट्रीय घरों में मांस,मछली, चिकन जैसे मांसाहारी व्यंजन बनाए जाते हैं, इसके साथ ही शराब का सेवन किया जाता है. भगवान शिव के अतिप्रिय सावन महीने में हर कोई शिव की भक्ति में सराबोर नजर आता है. देशभर के तमाम शिव मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है और हर तरफ ओम् नम: शिवाय, हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई देते हैं.