Ganesh Chaturthi 2021 Wishes in Hindi: शुभ गणेश चतुर्थी! सगे-संबंधियों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, Facebook Greetings, WhatsApp Status और वॉलपेपर्स
गणेश चतुर्थी 2021 (Photo Credits: File Image)

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi: कोरोना संकट (Corona Crisis) की दूसरी लहर के बीच कोविड गाइडलाइन्स (COVID Guidelines) का पालन करते हुए गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार मनाया जा रहा है. भक्त पूरे साल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जब माता पार्वती और भगवान शिव के लाड़ले पुत्र गणेश (Lord Ganesha) अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूरी करने के लिए धरती पर आते हैं. गणपति बाप्पा के आगमन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है और हर कोई गजानन की भक्ति में सराबोर दिखाई देता है. धूमधाम से बाप्पा का स्वागत करने के बाद भक्त उनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें मोदक व लड्डूओं के साथ स्वादिष्ट पकवानों का भोग अर्पित करते हैं. दस दिन तक बाप्पा की आराधना करने के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विदाई दी जाती है.

गणेशोत्सव का आगाज 10 सितंबर यानी आज से हो गया है, जिसका समापन 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ होगा. गणेश चतुर्थी की इस पावन बेला पर आप अपनों को बधाई न दें ऐसा कैसे हो सकता है? इस खास अवसर पर आप अपने सगे-संबंधियों के साथ ये हिंदी विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस और वॉलपेपर्स को शेयर करके उन्हें शुभ गणेश चतुर्थी कह सकते हैं.

1- एक, दो, तीन, चार,

गणपति की जय जयकार,

पांच, छः, सात, आठ,

गणपति है सबके साथ.

शुभ गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: हैप्पी गणेश चतुर्थी! इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Quotes, Images के जरिए मनाएं गणेशोत्सव

2- सुख करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया,

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया,

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ति मोरया.

शुभ गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी 2021 (Photo Credits: File Image)

3- गणपति बाप्पा मोरया,

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता,

जय गणपति देवा...

शुभ गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी 2021 (Photo Credits: File Image)

4- पार्वती के लाडले,

शिवजी के प्यारे,

लड्डू खा के जो मूषक सवारे,

वो जो हैं गणेश देवा हमारे.

शुभ गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2021 Messages: गणेश चतुर्थी पर अपनों को इन हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें शुभकामनाएं

5- 'ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।

शुभ गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी 2021 (Photo Credits: File Image)

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था, इसलिए इसे उनके जन्मोत्सव के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा हर शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले की जाती है. उनके पूजन से भक्तों के जीवन से सारे संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.