Gajanan Sankashti Chaturthi 2022 Wishes: भगवान शिव (Lord Shiva) के अतिप्रिय सावन महीने (Sawan Month) की शुरुआत होते ही भक्तों पर भोलेबाबा की भक्ति का रंग चढ़ गया है और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. सावन के महीने में भगवान शिव के साथ-साथ उनके पूरे परिवार की पूजा की जाती है. इसी मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के लाड़ले पुत्र गणेश जी (Lord Ganesha) को समर्पित संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) मनाई जाती है. सावन कृष्ण चतुर्थी को गजानन संकष्टी चतुर्थी (Gajanan Sankashti Chaturthi) कहा जाता है, जिसका विशेष महत्व है. भगवान गणेश को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है. ऐसे में इस व्रत को करने से भक्तों के जीवन से सारे कष्ट दूर होते हैं और गणपति जी की कृपा से उन्हें सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आज (शनिवार) यानी 16 जुलाई को गजानन संकष्टी चतुर्थी मनाई जा रही है.
गजानन संकष्टी चतुर्थी के दिन भक्त व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान गणेश का पूजन करते हैं और रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद यह व्रत पूर्ण होता है. गणपति बप्पा के भक्त इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को भेजकर गजानन संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- गजानन संकष्टी चतुर्थी 2022
2- गजानन संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं
3- हैप्पी गजानन संकष्टी चतुर्थी
4- गजानन संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक बधाई
5- शुभ गजानन संकष्टी चतुर्थी
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से घर-परिवार के सभी संकटों का नाश होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. संकष्टी के दिन गणपति बप्पा की पूजा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आर्थिक लाभ के रास्ते खुलते हैं. इस व्रत के प्रभाव से घर में आ रही सारी विपदाएं दूर होती हैं और गणेश जी की कृपा से भक्तों के सभी मनोरथ पूरे होते हैं.