Friendship Day 2023 Wishes: फ्रेंडशिप डे की इन शानदार हिंदी Shayari, WhatsApp Messages, GIF Greetings, SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
फ्रेंडशिप डे को दुनिया भर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमने-फिरने की योजना बनाते हैं, ताकि इस दिन को यादगार बनाया जा सके. इसके साथ ही शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दी जाती है. ऐसे में आप भी फ्रेंडशिप डे की इन शानदार हिंदी विशेज, शायरी, वॉट्सऐस मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Friendship Day 2023 Wishes in Hindi: दोस्ती (Friendship) दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है, क्योंकि दोस्तों के बिना न सिर्फ जिंदगी बेरंग हो जाती है, बल्कि दोस्तों (Friends) की कमी से जीवन में एक अजीब सा खालीपन भी आ जाता है. सच्चे और अच्छे दोस्तों की बदौलत जहां जिंदगी का हर लम्हा खुशनुमा हो जाता है तो वहीं दोस्त हमारे मुश्किल हालात में भी कभी साथ नहीं छोड़ते हैं. दोस्ती के इसी अनमोल रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है. इस साल 6 अगस्त 2023 को फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस दिवस को सेलिब्रेट करके लोग अपने दोस्ती के रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं. यह एक ऐसा खास दिन है, जिसे हर कोई अपने-अपने अंदाज़ में सेलिब्रेट करता है.
फ्रेंडशिप डे को दुनिया भर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमने-फिरने की योजना बनाते हैं, ताकि इस दिन को यादगार बनाया जा सके. इसके साथ ही शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दी जाती है. ऐसे में आप भी फ्रेंडशिप डे की इन शानदार हिंदी विशेज, शायरी, वॉट्सऐस मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो इतिहास बनाती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
2- हंसना-मिलना सबसे होता है पर सब दोस्त नहीं होते,
सच्चे दोस्तों को समझदार लोग कभी नहीं खोते,
किस्मत वाला हूं मैं कि मेरे पास तुम हो,
सबके हिस्से में तुम्हारे जैसे दोस्त नहीं होते.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
3- बहते आंसू भी जहां थम जाते हैं,
उदासी भरे लम्हें जहां खिल जाते हैं,
कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स,
वो तो अजीज दोस्त कहलाते हैं.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
4- तुम्हारे साथ वक्त कैसे बीत जाता है, पता नहीं चलता,
जब तुम पास नहीं होते तो समय नहीं कटता,
घरवालों को लगता है, तुममें मेरी सांस अटकी है,
अब तुम्हें कैसे समझाऊं, तुमसे गप्पे लगाए बिना रोटी नहीं पचती है.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
5- आज मत करो पढ़ाई, आओ सब मस्ती करते हैं,
सारे फ्रेंड्स मिलकर पार्टी करते हैं,
हां, बिल चुकाने में कोई बदमाशी नहीं करेगा,
मैं बाद में दे दूंगा, ये कोई नहीं कहेगा,
अपनी पॉकेट मनी से सब अपना हिस्सा देंगे,
आज सब मिलकर जिंदगी का मजा लेंगे.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि फ्रेंडशिप डे को लेकर दो किस्से काफी मशहूर हैं. एक कहानी के अनुसार, कहा जाता है कि साल 1935 में अमेरिका में एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसका दोष अमेरिकी सरकार पर लगा था. मरने वाले शख्स की मौत से दुखी होकर उसके दोस्त ने भी खुदकुशी कर ली, जिसके बाद से अमेरिका में इस दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाने लगा, जबकि दूसरी कहानी के मुताबिक, साल 1930 में हॉलमार्क ग्रीटिंग के फाउंडर जोएस हॉल ने फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के सुझाव के साथ अगस्त के पहले रविवार को अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड भेजा था, तब से इस दिन को मनाया जाने लगा.