Friendship Day 2022 HD Images: दोस्ती (Friendship) का रिश्ता भले ही खून का रिश्ता नहीं होता है, लेकिन इस रिश्ते को खून के रिश्ते से भी ऊपर माना जाता है. दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले (First Sunday of August) रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस साल फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. मदर्स डे (Mothers Day) और फादर्स डे (Fathers Day) की तरह फ्रेंडशिप डे को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. लोग इस दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, उनके साथ घूमते-फिरते हैं और इस दिन को यादगार बनाते हैं. दोस्त एक-दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं या फिर कोई गिफ्ट देकर अपने दोस्त के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं.
सबसे पहले फ्रेंडशिप डे को साल 1935 में अमेरिका में अगस्त के महीने में मनाया गया था, तब से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई और हर साल अगस्त के पहले रविवार को दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाने लगा. दोस्ती को समर्पित इस खास दिवस पर आप इन शानदार एचडी इमेजेस, फोटो एसएमएस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स को शेयर करके दोस्तों से हैप्पी फ्रेंडशिप डे कह सकते हैं.
1- मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
2- फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
3- फ्रेंडशिप डे 2022
4- हैप्पी फ्रेंडशिप डे
5- मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट करने के पीछे एक दिलचस्प कहानी बताई जाती है. कहा जाता है कि अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी और जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसके मित्र को जब इसकी जानकारी मिली तो वो बहुत हताश हो गया. अपने दोस्त की मौत से वो इस कदर निराश हो गया कि उसके गम में उस शख्स ने भी आत्महत्या कर ली. ऐसे में दोस्ती के इस रूप को देखकर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला किया, जिसके बाद से दुनिया के कई देशों में इस दिवस को मनाया जाने लगा.