Flirting Day 2020: एंटी-वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन मनाया जाता है फ्लर्टिंग डे, इन आसान तरीकों से आप कर सकते हैं पार्टनर से फ्लर्ट
एंटी-वैलेंटाइन वीक को मजाक-मस्ती के लिए मनाया जाता है, इस सप्ताह के चौथे दिन यानी 18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट यानी इश्कबाजी करते हुए इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. सिर्फ पार्टनर ही नहीं जो लोग सिंगल हैं और किसी से साथ फ्लर्ट करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह दिन काफी मायने रखता है.
Happy Flirting Day 2020: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाए जाने के बाद 15 फरवरी एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है. एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) को मजाक-मस्ती के लिए मनाया जाता है, इस सप्ताह के चौथे दिन यानी 18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे (Flirting Day) मनाया जाता है. इस दिन कपल्स अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट (Flirt) यानी इश्कबाजी करते हुए इसे सेलिब्रेट करते हैं. सिर्फ पार्टनर ही नहीं जो लोग सिंगल हैं और किसी से साथ फ्लर्ट करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह दिन काफी मायने रखता है. कहा जाता है कि प्यार में रोमांस को बरकरार रखने के लिए पार्टनर के साथ समय-समय पर फ्लर्टिंग करना जरूरी है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं और आपके रिश्ते में फ्लर्ट और रोमांस की कमी है तो इससे आपका प्यार भरा रिश्ता नीरस हो सकता है. ऐसे में रिश्ते में प्यार और रोमांस की ताजगी को बरकरार रखने में फ्लर्टिंग डे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
अगर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहते हैं तो फ्लर्टिंग डे का मौका अपने हाथ से न जाने दें. आप इन आसान तरीकों से एंटी-वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन पार्टनर के साथ फ्लर्टिंग डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Anti Valentine Week 2020: आज से शुरु एंटी-वैलेंटाइन वीक! प्यार में धोखा खाए लोग थप्पड़, किक, फ्लर्ट और ब्रेकअप को भी करेंगे सेलीब्रेट! जानें कैसे!
1- पार्टनर की करें तारीफ
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहते हैं तो फ्लर्टिंग का सबसे पहला नियम है पार्टनर की तारीफ करना. खासकर अगर आप किसी लड़की के साथ फ्लर्टिंग करना चाहते हैं तो उनके कपड़ों, सैंडल्स, इयरिंग और उनकी खूबसूरती की तारीफ जरूर करें. इससे लड़की न सिर्फ आपसे इंप्रेस होगी, बल्कि आपसे बात करना भी उसे अच्छा लगेगा.
2- फ्लर्टी मैसेज की लें मदद
फ्लर्टिंग डे को मजेदार बनाने के लिए आप अपनी पार्टनर को स्मार्टफोन के जरिए फ्लर्टी मैसेज भी भेज सकते हैं. फ्लर्टी मैसेज के साथ आप किसिंग, विंगकिंग, लाफिंग जैसे स्माइली का इस्तेमाल करके भी पार्टनर को रिझाने की कोशिश कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Slap Day 2020: स्लैप डे के साथ शुरू हुआ एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें क्यों मनाया जाता है यह दिवस और क्या है इसका महत्व
3- प्यार से करें पार्टनर को टच
रोमांस को बरकरार रखने के लिए फ्लर्ट करना जरूरी है, इसलिए फ्लर्टिंग डे पर पार्टनर के साथ फ्लर्ट करने के लिए आप बिना बताए उनके हाथों अपने हाथों में थामें और उन्हें अपने प्यार का एहसास दिलाएं. बता दें कि जाने-अनजाने या फिर बिना बताए टच करना या हाथ पकड़ना भी एक तरह का फ्लर्ट है.
4- सज संवरकर पार्टनर से मिलें
पार्टनर को रिझाने और उनसे फ्लर्टिंग करने के लिए आप फैशन को भी एक बेहतरीन जरिया बना सकते हैं. फ्लर्टिंग डे पर आपकी बात बन जाए, इसके लिए लेटेस्ट स्टाइल अपनाएं और सज संवरकर, बिल्कुल नए लुक में पार्टनर के सामने जाएं. यकीन मानिए आपके बदले-बदले अंदाज को देख पार्टनर आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. यह भी पढ़ें: Kick Day 2020: एंटी-वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन मनाया जाता है किक डे, जानें क्यों और कैसे सेलिब्रेट किया जाता है यह दिन
5- धीमी आवाज में करें शरारत
फ्लर्टिंग डे को सेलिब्रेट करने के लिए आप धीमी आवाज में पार्टनर के साथ प्यार भरी शरारत भी कर सकते हैं. इसके लिए आप विस्परिंग के तरीके को आजमा सकते हैं. इस दिन पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के साथ-साथ उनके करीब जाएं और उनके कानों में धीमी-धीमी आवाज में प्यार भरी शरारती बातें करें.
बहरहाल, फ्लर्टिंग का मतलब किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि अपने प्यार को जाहिर करना है. ऐसे में आप इन तरीकों से फ्लर्टिंग डे को सेलिब्रेट करते हुए इसे यादगार भी बना सकते हैं, लेकिन जब भी आप अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट करें तो अपनी मर्यादा में रहकर ही इसका आनंद उठाएं.