February 2020 Festival Calendar: भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास है फरवरी, देखें इस महीने पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट
फरवरी 2020 कैलेंडर (Photo Credits: File Image)

February 2020 Festival Calendar: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल 2020 का पहला महीना जनवरी (January Month) खत्म होने को है और दूसरे महीने यानी फरवरी (February 2020) की शुरुआत होने वाली है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ का महीना (Magh Month) चल रहा है. हिंदू धर्म में माघ के महीने का विशेष महत्व बताया जाता है, क्योंकि इस महीने हिंदुओं के कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ते हैं. अगर आप भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्त हैं तो आपके लिए फरवरी का महीना बेहद खास साबित होने वाला है, क्योंकि इसी महीने महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पड़ रही है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को अतिप्रिय है, इसलिए इस दिन पड़नेवाली महाशिवरात्रि को भगवान शिव की आराधना का महापर्व भी कहा जाता है.

इसके अलावा फरवरी महीने में मासिक एकादशी (Ekadashi), प्रदोष (Pradosh), शिवरात्रि (Shivratri) जैसे कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. आप भी इन त्योहारों का अपने परिवार के साथ आनंद ले सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं फरवरी 2020 में पड़ने वाले खास व्रतों, त्योहारों और छुट्टियों की पूरी लिस्ट (February 2020 Calendar).

फरवरी 2020 में पड़ने वाले व्रत व त्योहार 

तारीख दिन त्योहार
1 फरवरी 2020 शनिवार रथ सप्तमी, माघ सप्तमी
2 फरवरी 2020 रविवार भीष्म अष्टमी
5 फरवरी 2020 बुधवार जया एकादशी (माघ शुक्ल)
7 फरवरी 2020 शुक्रवार प्रदोष व्रत (माघ शुक्ल)
9 फरवरी 2020 रविवार माघ पूर्णिमा
12 फरवरी 2020 बुधवार संकष्टी चतुर्थी (फाल्गुन कृष्ण)
19 फरवरी 2020 बुधवार विजया एकादशी
20 फरवरी 2020 गुरुवार प्रदोष व्रत (फाल्गुन कृष्ण पक्ष)
21 फरवरी 2020 शुक्रवार महाशिवरात्रि
23 फरवरी 2020 रविवार फाल्गुन अमावस्या
27 फरवरी 2020 गुरुवार विनायक चतुर्थी (फाल्गुन शुक्ल)

यह भी पढ़ें: January 2020 Festival Calendar: जनवरी में मनाए जाएंगे मकर संक्रांति- गणतंत्र दिवस जैसे पर्व, देखें साल के पहले महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट

गौरतलब है कि फरवरी महीने का मौसम बेहद सुहावना होता है. इस महीने बसंत ऋतु अपनी अनोखी छटा बिखेरती है और प्रकृति खूबसूरत व मनमोहक नजर आती है. बहरहाल, हमें उम्मीद है कि फरवरी महीने में पड़ने वाले व्रतों और त्योहारों की लिस्ट जानने के बाद आप समय रहते सारी तैयारी कर परिवार के साथ त्योहार का आनंद उठा पाएंगे.