Father's Day 2020 DIY Gift Ideas: ग्रीटिंग कार्ड से फोटो फ्रेम तक, फादर्स डे पर अपने पिता के लिए घर पर आसानी से बनाएं ये खूबसूरत उपहार (Watch Videos)
पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में लोग अपने पिता को सरप्राइज देने और इस दिन को खास बनाने के लिए तैयारियां कर रहे हैं. आप फादर्स डे डीआईवाई गिफ्ट आइडियाज की मदद से अपने पिता के लिए ग्रीटिंग कार्ड से लेकर फोटो फ्रेम तक अपने हाथों से खूबसूरत गिफ्ट घर पर आसानी से बना सकते हैं.
Father's Day 2020 DIY Gift Ideas: पिता (Father) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. फादर्स डे में अभी कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में लोग अभी से अपने पिता को सरप्राइज (Surprise) देने और इस दिन को खास बनाने की तैयारियां कर रहे हैं. इस साल फादर्स डे 21 जून 2020 को मनाया जाएगा, इसलिए लोग अपने पिता के लिए गिफ्ट (Father's Day Gift) खरीदने की प्लानिंग में जुट गए हैं. दरअसल, फादर्स डे सेलिब्रेशन के जरिए हर कोई अपने पिता का उनके त्याग, बलिदान और प्यार के लिए आभार व्यक्त करता है. अगर आप अपने पिता को कोई खास तोहफा देना चाहते हैं तो इन वीडियो की मदद से आप अपने घर पर उनके लिए खूबसूरत गिफ्ट बना सकते हैं.
आप अपने पिता को अपने हाथों से बना तोहफा दे सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं ग्रीटिंग कार्ड से लेकर फोटो फ्रेम तक फादर्स डे के डीआईवाई गिफ्ट आइडियाज (Father's Day 2020 DIY Gift Ideas)...
DIY फादर्स डे ग्रीटिंग कार्ड
न्यूज पेपर से बनाएं मूर्तिकला
फादर्स डे के लिए अनोखा उपहार
यह भी पढ़ें: Father's Day 2020: फादर्स डे कब है? जानें दुनिया के विभिन्न देशों में कब मनाया जाता है यह दिवस
फादर्स डे स्पेशल फोटो फ्रेम
फादर्स डे के लिए खास उपहार
गौरतलब है कि इस साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच फादर्स डे का उत्सव मनाया जा रहा है. इस महामारी के बीच आप अपने हाथों से पिता के लिए ग्रीटिंग कार्ड से लेकर फोटो फ्रेम तक फादर्स डे स्पेशल गिफ्ट तैयार कर सकते हैं और पिता को सरप्राइज देकर उन्हें स्पेशल होने का एहसास दिला सकते हैं. आप इन वीडियो की मदद से अपनी रचनात्मकता का उपयोग करते हुए गिफ्ट को और भी अधिक सुंदर बना सकते हैं.