Ekadashi Vrat In Year 2020: भगवान विष्णु को समर्पित है एकादशी तिथि, जानिए साल 2020 में पड़ने वाली एकादशी तिथियों की पूरी लिस्ट

हिंदू पंचांग की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी कहते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी की यह पावन तिथि भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस तिथि को हरी दिन या हरी वासर के नाम से भी जाना जाता है. एक साल में कुल 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं, देखिए साल 2020 में पड़ने वाली एकादशी तिथियों की पूरी लिस्ट.

भगवान विष्णु (Photo Credits: Instagram)

Ekadashi Vrat In Year 2020: हिंदू धर्म में कई व्रत किए जाते हैं और हर व्रत के पीछे कोई न कोई धार्मिक वजह या कथा छुपी होती है. वैसे साल भर में कई व्रत किए जाते हैं, लेकिन सभी व्रतों में एकादशी (Ekadashi) के व्रत को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी (Ekadashi Tithi) कहते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी की यह पावन तिथि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस तिथि को हरी दिन या हरी वासर के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत को वैष्णव और गैर-वैष्णव समुदाय के लोग बड़े ही श्रद्धाभाव से रखते हैं. वैसे हर महीने में एकादशी की यह पावन तिथि दो बार आती है. एक शुक्ल पक्ष में और दूसरी कृष्ण पक्ष में. हालांकि इन सभी एकादशियों को अलग-अलग नामों से जाना जाता है और इनकी व्रत कथा और महिमा भी अलग-अलग होती है.

अगर आप भी एकादशी का व्रत करते हैं या फिर नए साल से एकादशी का व्रत शुरु करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं साल 2020 में पड़ने वाली एकादशी तिथियों की पूरी लिस्ट (List of Ekadashi Vrat In 2020), ताकि आपको एकादशी की तिथि या तारीख को लेकर किसी तरह की समस्या न हो.

तारीख दिन एकादशी
6 जनवरी 2020 सोमवार पौष पुत्रदा, वैकुंठ एकादशी (पौष शुक्ल)
11 जनवरी 2020 सोमवार षट्तिला एकादशी (माघ कृष्ण)
5 फरवरी 2020 बुधवार जया एकादशी (माघ शुक्ल)
19 फरवरी 2020 बुधवार विजया एकादशी (फाल्गुन कृष्ण)
6 मार्च 2020 शुक्रवार आमलकी एकादशी (फाल्गुन शुक्ल)
19 मार्च 2020 गुरुवार पापमोचनी स्मार्त एकादशी (चैत्र कृष्ण)
4 अप्रैल 2020 शनिवार कामदा एकादशी (चैत्र शुक्ल)
18 अप्रैल 2020 शनिवार वरुथिनी एकादशी (वैशाख कृष्ण)
4 मई 2020 सोमवार मोहिनी स्मार्त एकादशी (वैशाख शुक्ल)
18 मई 2020 सोमवार अपरा एकादशी (ज्येष्ठ कृष्ण)
2 जून 2020 मंगलवार निर्जला एकादशी (ज्येष्ठ शुक्ल)
17 जून 2020 बुधवार योगिनी एकादशी (आषाढ कृष्ण)
1 जुलाई 2020 बुधवार देवशयनी आषाढी एकादशी (आषाढ शुक्ल)
16 जुलाई 2020 गुरुवार कामिका एकादशी (श्रावण कृष्ण)
30 जुलाई 2020 गुरुवार श्रावण पुत्रदा एकादशी (श्रावण शुक्ल)
15 अगस्त 2020 शनिवार अजा एकादशी (भाद्रपद कृष्ण)
29 अगस्त 2020 शनिवार परिवर्तिनी एकादशी (भाद्रपद शुक्ल)
13 सितंबर 2020 रविवार इंदिरा एकादशी (प्रथम आश्विन कृष्ण)
27 सितंबर 2020 रविवार पद्मिनी एकादशी (प्रथम आश्विन शुक्ल)
13 अक्टूबर 2020 मंगलवार परम एकादशी (द्वितीय आश्विन कृष्ण)
27 अक्टूबर 2020 मंगलवार पापांकुशा एकादशी (द्वितीय आश्विन शुक्ल)
11 नवंबर 2020 बुधवार रमा एकादशी (कार्तिक कृष्ण)
25 नवंबर 2020 बुधवार प्रबोधिनी, देवउठनी, देवुत्थान एकादशी (कार्तिक शुक्ल)
11 दिसंबर 2020 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण)
25 दिसंबर 2020 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल)

माना जाता है कि एकादशी का व्रत साल भर किए जाने वाले हवन, यज्ञ, वैदिक कर्म-कांड इत्यादि से भी कई गुना ज्यादा फलदायी होता है. मनोकामनाओं की पूर्ति के साथ-साथ एकादशी का व्रत व्यक्ति के पूर्वजों या पितरों के लिए भी मोक्ष के द्वार खोलता है. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Festivals And Holidays: साल 2020 में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार, देखें नए साल में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट

हालांकि इस व्रत से जुड़े नियमों का पालन करना व्रती के लिए अनिवार्य होता है, तभी इस व्रत का पूरा फल मिलता है. एकादशी व्रत के दिन उस एकादशी से जुड़ी व्रत की कथा को पढ़ना या सुनना अनिवार्य है. इसके साथ ही एकादशी को भगवान विष्णु का विधिवत पूजन करने के बाद द्वादशी के दिन इस व्रत का पारण करना चाहिए.

Share Now

\