Eid Mubarak 2021 Shayari: देश में मनाई जा रही है खुशियों भरी ईद! इन प्यारे WhatsApp Status, Facebook Greetings, Messages, Quotes को भेजकर दें मुबारकबाद

पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस महामारी के दहशत के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग अपने घरों में रहकर इस त्योहार को परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में आप सोशल मीडिया के जरिए अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों और करीबियों को इन प्यार भरी शायरी, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस और कोट्स को भेजकर ईद मुबारक कह सकते हैं.

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

Eid Mubarak 2021 Shayari: आज यानी 14 मई का दिन हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के लोगों के लिए बेहद खास है, क्योंकि एक ओर जहां हिंदू धर्म के लोग अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) और परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) का पर्व मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग ईद (Eid) का त्योहार मना रहे हैं. दरअसल, इस्लाम धर्म के पवित्र महीने रमजान (Ramzan) में पूरे महीने रोजा रखने के बाद जब शव्वाल (Shawwal) का चांद नजर आ जाता है तो उसके अगले दिन खुशियों भरी ईद मनाई जाती है, जिसे मीठी ईद (Meethi Eid), रमजान ईद (Ramzan Eid), ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) और ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr) कहा जाता है. ईद की सुबह लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं, फिर एक-दूसरे के गले लगकर ईद मुबारक कहते हैं. इस दिन घरों में मीठे पकवान के तौर पर सेवइयां बनाई जाती है और लोगों के साथ मिल बांटकर खाई जाती है.

पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस महामारी के दहशत के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग अपने घरों में रहकर इस त्योहार को परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में आप सोशल मीडिया के जरिए अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों और करीबियों को इन प्यार भरी शायरी, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस और कोट्स को भेजकर ईद मुबारक कह सकते हैं.

1- ईद मुबारक 2021

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Eid Mubarak 2021 Messages: दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें ईद मुबारक! उनके संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes और Photo SMS

2- ईद मुबारक 2021

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

3- ईद मुबारक 2021

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

4- ईद मुबारक 2021

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr 2021 HD Images: ईद-उल-फितर की इन आकर्षक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wallpapers और Photo Wishes के जरिए दें मुबारकबाद

5- ईद मुबारक 2021

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से घर पर रहकर कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील की है. ईद के दिन बच्चे, बड़े, महिलाएं और पुरुष हर कोई नए वस्त्र धारण करके पारंपरिक तरीके से तैयार होता है. घरों में ईद के लजीज पकवान बनाए जाते हैं और दावत दी जाती है. इसके साथ ही बच्चों और गरीबों को ईदी दी जाती है. कहा जाता है कि ईद का यह त्योहार रमजान में किए गए रोजों के बदले में अल्लाह का दिया हुआ एक नायाब तोहफा है.

Share Now

\