Eid Mubarak 2020 Messages: अपनों के साथ बांटे ईद की खुशियां, इन प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Shayari, Quotes, SMS के जरिए दें ईद-उल-फितर की बधाई
ईद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)

Eid Mubarak 2020 Wishes & Messages In Hindi: रमजान (Ramadan) का मुकद्दस महीना खत्म होने को है और दुनिया भर के मुसलमान ईद का त्योहार (Eid Celebration) मनाने के लिए चांद के दीदार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने रमजान को बरकतों और इबादतों वाला पाक महीना कहा जाता है, इसलिए इस महीने मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं और 5 वक्त की नमाज अदा करके अल्लाह की इबादत में अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं. रमजान के 29वें या 30वें रोजे की शाम शव्वाल का चांद (Shawwal Crescent) नजर आने के बाद अगली सुबह ईद का त्योहार (Festival of Eid) मनाया जाता है. रोजा रखने वाले रोजेदार ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) या मीठी ईद (Meethi Eid) को रोजों के एवज में अल्लाह से इनाम में मिला त्योहार मानते हैं.

आखिरी रमजान को शव्वाल का चांद नजर आने के बाद उस रात को चांद रात कहा जाता है और अगली सुबह ईद मनाई जाती है. इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) के बीच लोग अपने घरों में रहकर सादगी से यह पर्व मना रहे हैं, लेकिन ईद की खुशियां बांटने में कोई कमी न रहे, इसलिए इस खास अवसर पर इन प्यारे मैसेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेज, शायरी, कोट्स और एसएमएस के जरिए अपनों को ईद-उल-फितर (Eid-al_Fitr Mubarak) की बधाई जरूर दें.

1- तुम मेरी दुआओं में शामिल हो इस तरह,

फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,

अल्लाह आपकी जिंदगी में इतनी खुशियां दें,

जमीन पर आसमान से होती है बारिश जिस तरह.

ईद मुबारक ! यह भी पढ़ें: Eid Mubarak 2020 Hindi Wishes & HD Images: ईद-अल-फितर के खास मौके पर सगे-संबंधियों को इन आकर्षक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें मुबारकबाद

ईद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)

2- आगाज ईद है, अंजाम ईद है,

सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,

रमजान में जिसने भी रखे रोजे,

उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है.

ईद मुबारक !

ईद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)

3- ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे बस इतना बता दे,

क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता,

बच्चों की तरह दौड़ कर आ सीने से लग जा मेरे,

ये ईद का दिन है, इस दिन कोई दुश्मन नहीं होता.

ईद मुबारक !

ईद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)

4- जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो.

ईद मुबारक !

ईद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)

5- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,

चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,

इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.

ईद मुबारक ! यह भी पढ़ें: Eid Al-Fitr 2020 Wishes & Greetings: रमजान के समापन का जश्न मनाएं और अपनों से कहें ईद मुबारक, भेजें ये खूबसूरत WhatsApp Stickers, GIF Images, Quotes, SMS और Facebook Messages

ईद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)

ईद मुबारक जीआईएफ

via GIPHY

गौरतलब है कि ईद-उल-फितर हिजरी कैलेंडर के 10वें महीने यानी शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. हिजरी कैलेंडर में नए महीने की शुरुआत चांद के दीदार से ही होती है. इस्लाम धर्म की मान्यता के अनुसार, जब तक चांद नहीं नजर आता है, तब तक रमजान का महीना खत्म नहीं होता है यही वजह है कि ईद का त्योहार मनाने के लिए लोग चांद का बेसब्री से इंतजार करते हैं. चांद नजर आने के बाद अगली सुबह मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक कहते हैं, लेकिन इस साल सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए ईद मनाई जा रही है.