रमजान 720 घंटे यानी चार सप्ताह और दो दिनों के लिए होता है. इस दौरान इस्लाम के अनुयायी या मुसलमान सुबह और सूर्यास्त के बीच उपवास करते हैं. शांति और मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना करते हैं.
Eid Moon Sighting 2022 Live Updates: यूएई में भी नहीं दिखा चांद, 2 मई सोमवार को पढ़ी जाएगी ईद की नमाज
रमजान (Ramadan) का पाक माह खत्म होने वाला है. सऊदी अरब, यूएई, कतर, ओमान जैसे देशों में आज चांद देखने की कोशिश होगी. चांद का दीदार हुआ तो इन देशों में कल यानी 1 मई को ईद की नामाज पढ़ी जाएगी.
Eid Moon Sighting 2022 Live Updates: रमजान (Ramadan) का पाक माह खत्म होने वाला है. सऊदी अरब, यूएई, कतर, ओमान जैसे देशों में आज चांद देखने की कोशिश होगी. चांद का दीदार हुआ तो इन देशों में कल यानी 1 मई को ईद की नामाज पढ़ी जाएगी. दरअसल खाड़ी देशों में इस मुक़द्दस महीने की शुरुआत सबसे पहले होती है और भारत समेत अन्य देशों से एक दिन पहले ईद की नमाज पढ़ी जाती है.
बता दें कि असर (Asr) की नमाज से कुछ देर पहले चांद देखने की कोशिशें शुरू हो जाती हैं. मगरिब की नमाज खत्म होने तक चांद देखने की कोशिश जारी रहती है. यह भी पढ़े: Eid Al-Fitr 2022: ईद कब है और क्यों मनायी जाती है? जानें ईद का महत्व एवं कैसे करते हैं सेलिब्रेशन?
बात दें कि साल में दो बार ईद का पर्व मनाया जाता है. पहली ईद को ईद उल-फ़ित्र कहते हैं और दूसरी ईद को ईद-उल-जुहा अथवा बकरीद के नाम से मनाया जाता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार साल 624 में पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने जंग-ए-बद्र की लड़ाई जीती थी. इसी जीत की खुशी में सबका मुंह मीठा करवाया गया था. इसलिए पाक रमजान के पूरे माह अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं. इस पूरे माह कुरान की तिलावत करके अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं. और रमजान खत्म होने के बाद पूरी दुनिया में मुसलमान बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर मनाते हैं.