Eid-Al-Fitr Namaz Timings In Mumbai: मुंबई में ईद की नमाज करना चाहते है अदा, यहां देखें किस मस्जिद में कब है जमात
ईद के चांद को लेकर पूरे दुनिया में बेसब्री से इंतजार हैं. ईद का आज भारत में नजर आने पर कल यानि 10 अप्रैल को ईद- उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी. ईद का चांद दिखने के बाद भारत के प्रमुख शहरों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की जाती है. यदि आम मुंबई में और मुंबई में ईद की नमाज किस मस्जिद में कितने बजे अदा की जाएगी. सही समय बताते हैं.
Eid-Al-Fitr Namaz Timings In Mumbai: ईद के चांद को लेकर पूरे दुनिया में बेसब्री से इंतजार हैं. ईद का आज भारत में नजर आने पर कल यानि 10 अप्रैल को ईद- उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी. ईद का चांद दिखने के बाद भारत के प्रमुख शहरों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की जाती है. यदि आम मुंबई में और मुंबई में ईद की नमाज किस मस्जिद में कितने बजे अदा की जाएगी. सही समय बताते हैं.
मुंबई के मस्जिदों में साऊथ मुंबई के मकतब ए अब्दुल हसन मस्जिद में फर्ज की नमाज जहां 5;45 पर अदा की जाएगी. वहीं ईद- उल-फितर की नमाज 7:30 बजे अदा की जाएगी. मुंबई के उप नगर जोगेश्वरी के अक्सा मस्जिद में ईद- उल-फितर की नमाज सुबह सात बजे अदा की जाएगी. यह भी पढ़े: Eid al-Fitr 2024 Trendy Mehndi Designs: ईद-अल-फितर पर मेहंदी से अपने लुक में लगाएं चार चांद, ट्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन्स
यहां देखें नमाज का टाइम:
यहां देखें नमाज का टाइम:
ईद की नमाज बाकी नमाज से लग होती है. ईद उल फितर की नमाज पढ़ी तो दो रक्त जाती है. लेकिन दो रक्त की नमाज में 6 तकबीर होती है. नमाज के बाद खुतबा होता है. इसके बाद दुआ होती है. दुआ के बाद लोग एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद देकर अपने घर को जाते हैं.