Durga Ashtami 2021 Messages: दुर्गाष्टमी पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें सबको शुभकामनाएं

महा अष्टमी, दुर्गा पूजा का तीसरा दिन होता है, जिसे सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. बंगाली समुदाय के लोग इस दिन देवी को अपनी प्रार्थना अर्पित करते हैं, जिसे अंजलि भी कहा जाता है और इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. इस खास अवसर पर दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए आप इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को सबके साथ शेयर कर सकते हैं.

दुर्गा अष्टमी 2021 (Photo Credits: File Image)

Durga Ashtami 2021 Messages in Hindi: शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की आज (13 अक्टूबर 2021) अष्टमी तिथि है, जिसे दुर्गाष्टमी (Durgashtami), दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami), महा अष्टमी (Maha Ashtami) और सुभो अष्टमी (Subho Ashtami) जैसे नामों से जाना जाता है. महा अष्टमी को दुर्गा पूजा (Durga Puja) और शारदीय नवरात्रि के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक माना जाता है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. इसके साथ ही कई जगहों पर इस दिन अष्टमी हवन और कन्या पूजन भी किया जाता है. कहा जाता है कि सबसे पहले भगवान श्रीराम ने नौ दिनों तक व्रत रखकर मां दुर्गा की उपासना की थी और उसके बाद लंका की ओर प्रस्थान किया था. दशमी तिथि को राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी, इसलिए आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजया दशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा (Dussehra) कहा जाता है, जिसे बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है.

महा अष्टमी, दुर्गा पूजा का तीसरा दिन होता है, जिसे सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. बंगाली समुदाय के लोग इस दिन देवी को अपनी प्रार्थना अर्पित करते हैं, जिसे अंजलि भी कहा जाता है और इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. इस खास अवसर पर दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए आप इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को सबके साथ शेयर कर सकते हैं.

1- आशा है कि दुर्गा अष्टमी से,

रोशन हो जाए आपका घर-संसार,

माता के आशीर्वाद से खिल उठे मन,

और बढ़ता जाए आपका धन...

दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

दुर्गा अष्टमी 2021 (Photo Credits: File Image)

2- चारों ओर है छाया अंधेरा,

कर दे मां रोशन जीवन मेरा,

तुझ बिन कौन यहां है मेरा,

तू जो आए सामने हो जाए सवेरा.

दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

दुर्गा अष्टमी 2021 (Photo Credits: File Image)

3- जब संकट कोई आए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम...

दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

दुर्गा अष्टमी 2021 (Photo Credits: File Image)

4- मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में...

दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

दुर्गा अष्टमी 2021 (Photo Credits: File Image)

5- मां भरती झोली खाली,

मां अम्बे वैष्णों वाली,

मां संकट हरने वाली,

मां विपदा हरने वाली,

मां के सभी भक्तों को...

दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

दुर्गा अष्टमी 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि कन्याओं को स्वंय देवी दुर्गा का अवतार मानकर महा अष्टमी के दिन उनका पूजन किया जाता है. पहले और आखिरी दिन या नौ दिनों तक व्रत रखने वाले कई लोग इस दिन हवन, कन्या पूजन कर अपना व्रत पूर्ण करते हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई है, जबकि दुर्गा पूजा का आगाज 11 अक्टूबर से हुआ है, जिसका समापन 15 अक्टूबर को विजया दशमी यानी दशहरे के साथ होगा.

Share Now

Tags

Durga Ashtami Durga Ashtami 2021 Durga Puja Durga Puja Greetings Durga Puja images Durga Puja wishes Happy Durga Puja Wishes Happy Navratri Navaratri Navaratri 2021 Navaratri Wishes Navratri Navratri 2021 Navratri Greeting Navratri Images Navratri Images HD Navratri WhatsApp Stickers Navratri Wishes Sharad Navratri Sharad Navratri 2021 Sharad Navratri Greetings Sharad Navratri Wishes Subho Ashtami Subho Ashtami 2021 Subho Ashtami 2021 messages Subho Ashtami 2021 wishes Subho Ashtami greetings Subho Ashtami images Subho Ashtami messages Subho Maha Ashtami Subho Maha Ashtami 2021 दुर्गा पूजा दुर्गा पूजा इमेजेस दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दुर्गाष्टमी दुर्गाष्टमी 2021 नवरात्रि नवरात्रि 2021 नवरात्रि HD इमेजेस नवरात्रि इमेजेस नवरात्रि की शुभकामनाएं नवरात्रि व्हाट्सएप स्टिकर महा अष्टमी शारदीय नवरात्रि शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं सुभो अष्टमी 2021 की शुभकामनाएं सुभो अष्टमी 2021 मैसेजेस सुभो अष्टमी मैसेज सुभो महा अष्टमी सुभो महा अष्टमी 2021 सुभो महा अष्टमी हिंदी मैसेजेस सुभो महा अष्टमी हिंदी विशेज हैप्पी दुर्गा पूजा हैप्पी दुर्गाष्टमी हैप्पी दुर्गाष्टमी 2021

\