Diwali 2020 Traditional Rangoli Designs: दिवाली के इस महापर्व पर बनाएं माता लक्ष्मी के 'पैर' से लेकर 'शुभ-लाभ' तक रंगोली की यह खास डिजाइन्स, See Pics
दिवाली के इस खास पर्व पर हम आपके लिए सुंदर, आसान और आकर्षक डिज़ाइन लाए हैं. रोशनी भरे इस त्योहार के समय घर को सजाने के लिए आप गेंदे के फुल सहित कई फूलों से रंगोली डिजाइन बना सकती है. देखें शुभ-लाभ रंगोली सहित अन्य डिजाइन.
Diwali 2020 Traditional Rangoli Designs: देशभर में दिवाली को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. घरों की साफ-सफाई से लेकर पकवान और मिष्ठान की तैयारियां की जा रही है. इस साल कोरोना महामारी के कारण लोग अपने घर पर रह कर और सभी नियमों का पालन करते हुए दिवाली का यह त्यौहार मनाएंगे. देशभर में इस साल दिवाली (Diwali) 14 नवंबर को मनाई जाएगी. दिवाली हो और रंगोली ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. दिवाली आते ही घर-घर और मकानों के बाहर रंगोली बनाई जाने लगती हैं. पर क्या आप सभी रंगोली की महत्व को जानते हैं. रंगोली केवल शुभता, सौभाग्य, धन और समृद्धि के लिए नहीं बनाया जाता. दिवाली के दिन रंगोली बनाकर माता लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है. हम केवल रंगोली डिजाइन के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. आज हमको आपको यह भी बताएंगे की कौनसी रंगोली डिजाइन बनाने से दिवाली की शुभता बढ़ती है.
आइए हम आपको कुछ बेहतरीन दिवाली रंगोली डिजाइन और पैटर्न के बारे बताते हैं, जिनमें स्वास्तिक और चौख से लेकर मां लक्ष्मी के पैरों और शुभ लाभ तक के डिज़ाइन शामिल हैं. जो कि दिवाली के इस पर्व को और विशेष बनता है. धनतेरस से लेकर दिवाली तक 7 दिन तक यह पर्व मनाया जाता है. 17 साल बाद बन रहे शुभ सर्वार्थसिद्धि खास योग में पड़ रहे हैं. इससे पहले, त्योहारों, व्रत, पूजा, उत्सव, विवाह आदि जैसे शुभ अवसरों पर रंगोली बनाने का खास महत्त्व बताया गया है. रंगोली चावल, आटा या सूखे और प्राकृतिक रंगों के साथ बनाई जाती है. साथ ही कभी-कभी फूलों का इस्तेमाल भी किया जाता है. कई लोग ऐसे भी हैं जो प्रतिदिन अपने घर के बाहर रंगोली बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Diwali 2020: धनतेरस से होगा पंचमहोत्सव का आगाज, जानें इस दिन की जाने वाली 10 महत्वपूर्ण बातें
परंतु खास पर्व के दौरान बड़े-बड़े डिज़ाइन बनाएं जाते हैं. दिवाली के शुभ पर्व पर माता लक्ष्मी के पैरों के निशान वाले रंगोली डिजाइन को बेहद भाग्यशाली माना जाता है. देवी-देवताओं की छवियों से लेकर, स्वस्तिक, कमल का फूल, देवी लक्ष्मी के पैरों के निशान वाली कई तरह की रंगोली बनाई जाती है. दिवाली के इस खास पर्व पर हम आपके लिए सुंदर, आसान और आकर्षक डिज़ाइन लाए हैं. रोशनी भरे इस त्योहार के समय घर को सजाने के लिए आप गेंदे के फुल सहित कई फूलों से रंगोली डिजाइन बना सकती है. देखें शुभ-लाभ रंगोली सहित अन्य डिजाइन.
शुभ-लाभ रंगोली डिजाइन: शुभ और लाभ का अर्थ है होता है समृद्धि, आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा और खुशी देती है.
स्वस्तिक: ऐसा माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर अगर आप स्वस्तिक का पवित्र चिन्ह बनाते हैं तो घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.
लक्ष्मी जी के पैर: स्वस्तिक के साथ-साथ लक्ष्मी जी के पैरों को धन, शुभता का प्रतीक और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी कहा जाता है.
चौका: चौक या चौक एक चौकोर, आसान रंगोली डिजाइन है जिसे अक्सर पवित्र कलश को रखने के लिए बनाया जाता है. यह सकारात्मकता की नींव बनाने जैसा है.
डॉट्स वाली रंगोली: रंग बिरंगे डॉट्स डालकरदिवाली उत्सव के लिए यह खास रंगोली जरुर बनाएं.
देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश के आगमन से पहले घर को साफ करना और सजाना होता है. अब पांच दिनों के महापर्व दीपावली का आगाज धनतेरस से हो रहा है. इस दिन नये बर्तन, सोने, चांदी के आभूषण, सोने या चांदी के सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन शुभकाल में पूजा करके ये दस कार्य करने से धन की देवी लक्ष्मी सदा प्रसन्न होती हैं, और यमराज की विशेष कृपा होती है.