हैप्पी धन्वंतरि जयंती! शेयर करें ये हिंदी Wishes, Shayaris, WhatsApp Messages, GIF Greetings
इस साल 18 अक्टूबर 2025 से धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत हो रही है. दरअसल, हिंदू धर्म में कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जहां धनतेरस के साथ-साथ धन्वंतरि जयंती भी मनाई जाती है, जो देवताओं के वैद्य और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि को समर्पित है. आयुर्वेद के जनक और आरोग्य के देवता कहे जाने वाले भगवान धन्वंतरि अपनी चार भुजाओ में शंख, चक्र, औषधि और अमृत कलश धारण करते हैं.