मुंबई में जोरशोर से शुरू हुई दही-हांडी की तैयारी, 3 सितम्बर को सड़को पर निकलेंगे गोविंदा
गोविंदा पथक (Photo credits: YouTube screenshot)

मुंबई: देशभर में 3 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाना वाला है.  वैसे तो यह त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन मायानगरी मुंबई में जन्माष्टमी त्योहार को मनाने को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह देखी जाती है. इस त्योहार को मनाने को लेकर गोविंदा पथक एक महीने पहले से ही इसकी शुरुआत कर देते हैं. फिर त्योहार के दिन मुंबई की सड़क चौराहों पर बांधी गई दही हांडियों को तोड़ने के लिए निकलतें हैं.

जन्माष्टमी के इस त्योहार पर गोविंदा पथक सुबह शाम तैयारी करते है. तैयारी के बाद इनका एक ग्रुप त्योहार के दिन टोली बनाकर मुंबई में बांधी गई दही हांडी को तोडने के लिए निकलते है. जिसमें वे  शहर में टांगी गई जिस दही हांडी को तोड़तें हैं उसके बदले में उन्हें मंडल द्वारा घोषित इनाम की राशि दी जाती है.

इस त्योहार पर राजनीतिक भी जोर शोर से होती  है. राजनीतिक पार्टिया मुंबई के अलग-अलग इलाकों में दही हांडी बांधकर मतदाओं को अपनी तरह रिझाने की कोशिश करते है. हालांकि यह त्योहार मुंबई के साथ ठाणे, नवी मुंबई, महाराष्ट्र के कई शहरों में भी मनाया जाता है. लेकिन मुंबई में जन्माष्टमी का त्योहार कुछ अलग और रोचक ढंग से मनाया जाता है.