Christmas Eve 2021 HD Images: क्रिसमस ईव पर इन मनमोहक Photo Greetings, GIF Wishes, WhatsApp Stickers, Wallpapers के जरिए दें प्यार भरी शुभकामनाएं
क्रिसमस ईव के अगले दिन यानी 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी में पूरे विश्व में क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है, जिसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. क्रिसमस ईव से जश्न की शुरुआत हो जाती है, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ये मनमोहक एचडी इमेजेस, फोटो ग्रीटिंग्स, जीआईएफ विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, वॉलपेपर्स, जिन्हें भेजकर आप क्रिसमस ईव की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Christmas Eve 2021 HD Images: आप सभी को क्रिसमस ईव (Christmas Eve) की ढेरों शुभकामनाएं. जी हां, छुट्टियों का मौसम शुरु हो गया है और 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले यानी आज क्रिसमस ईव मनाया जा रहा है. दरअसल, क्रिसमस का जश्न 24 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाता है, इसलिए इसे क्रिसमस की पूर्व संध्या या क्रिसमस ईव कहा जाता है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जीजस क्राइस्ट यानी प्रभु यीशु के जन्म से जुड़े कैरल्स गाए जाते हैं. इस अवसर पर गिरिजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म की कहानी दर्शाने वाली झांकियां भी सजाई जाती हैं. घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को रंग-बिरंगी लाइटों, मोमबत्ती की रोशनियों और तोहफों से सजाता जाता है.
क्रिसमस ईव के अगले दिन यानी 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी में पूरे विश्व में क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है, जिसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. क्रिसमस ईव से जश्न की शुरुआत हो जाती है, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ये मनमोहक एचडी इमेजेस, फोटो ग्रीटिंग्स, जीआईएफ विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, वॉलपेपर्स, जिन्हें भेजकर आप क्रिसमस ईव की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- क्रिसमस ईव 2021
2- क्रिसमस ईव 2021
3- क्रिसमस ईव 2021
4- क्रिसमस ईव 2021
5- क्रिसमस ईव 2021
6- क्रिसमस ईव 2021
गौरतलब है कि क्रिसमस के त्याहोर को दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है. इसके लिए कई दिन पहले से घरों, सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को सजाया जाता है. जगह-जगह पर क्रिसमस ट्री सजाए जाते हैं. इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को तोहफे देते हैं, साथ ही मुंह मीठा कराने के लिए केक, चॉकलेट और कुकीज भी दिए जाते हैं. इस दिन दावतों का आयोजन किया जाता है और प्रभु यीशु के जन्मदिवस को क्रिसमस के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है.