Chocolate Day 2024 Wishes: चॉकलेड डे पर इन मीठे-मीठे WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
मंथ ऑफ लव यानी फरवरी महीने की 9 तारीख को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही एक-दूसरे का मुंह मीठा नहीं कराते, बल्कि स्पेशल डे को भाई-बहन, माता-पिता और दोस्तों के साथ भी सेलिब्रेट किया जा सकता है. तो इस चॉकलेट डे इन मीठे-मीठे विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने खास लोगों को शुभकामनाएं देना बिल्कुल भी न भूलें.
Chocolate Day 2024 Wishes in Hindi: 7 फरवरी से रोज डे (Rose Day) के साथ वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. इस वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे (Propose Day) मनाए जाने के बाद तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है. कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) का हर दिन बेहद खास होता है, जिसे वो अपने पार्टनर के साथ यादगार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं. चॉकलेट डे के दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं और चॉकलेट से मुंह मीठा कराते हैं. इसके साथ ही वो एक-दूसरे के लिए अपनी प्यार भरी भावनाओं का इजहार करते हैं. इस दिन कपल्स अपने रिश्ते में चॉकलेट की तरह प्यार की मिठास घोलने की कोशिश करते हैं, इसलिए यह उनके लिए बेहद खास होता है.
मंथ ऑफ लव यानी फरवरी महीने की 9 तारीख को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही एक-दूसरे का मुंह मीठा नहीं कराते, बल्कि स्पेशल डे को भाई-बहन, माता-पिता और दोस्तों के साथ भी सेलिब्रेट किया जा सकता है. तो इस चॉकलेट डे इन मीठे-मीठे विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने खास लोगों को शुभकामनाएं देना बिल्कुल भी न भूलें.
1- फाइव स्टार की तरह दिखते हो,
मंच की तरह शरमाते हो,
कैंडी की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
किट-कैट की कसम,
तुम बहुत सुंदर नजर आते हो.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
2- आज चॉकलेट डे है,
चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
3- मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि,
मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
4- बिन पुकारे हमें अपने साथ पाओगे,
करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,
बस याद रखना तब, जब अकेले चॉकलेट खाओगे.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
5- जिंदगी की किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं,
कुछ अपने तो कुछ बेगाने होते हैं,
प्यार से संवर जाती है जिंदगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि चॉकलेट डे पर प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को रिझाने के लिए चॉकलेट की मदद लेते हैं. अपने प्रियतम को उसकी पसंदीदा चॉकलेट देकर पहले मुंह मीठा कराते हैं, फिर उनसे अपने दिल का हाल बताते हैं. इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप अपने हाथों से बनी चॉकलेट अपने प्यार को गिफ्ट कर सकते हैं. अपने हाथों से बनी खास चॉकलेट से आप अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए अपने रिश्ते में प्यार की मिठास को बढ़ा सकते हैं.