Chhattisgarh Formation Day 2023 Wishes: छत्तीसगढ़ दिवस की इन हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस पर इसके इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं से रूबरू कराने के लिए रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन छत्तीसगढ़ के लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं. ऐसे में आप भी इस बेहद खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर छत्तीसगढ़ दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Chhattisgarh Formation Day 2023 Wishes in Hindi: भारत के 26वें राज्य के तौर पर देशभर में अपनी पहचान रखने वाला छत्तीसगढ़ आज (1 नवंबर 2023) अपना स्थापना दिवस (Chhattisgarh Formation Day) मना रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) का गठन 1 नवंबर सन 2000 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से अलग कर किया गया था. मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्व हिस्से को विभाजित करके छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया था. इस राज्य के गठन के समय पांच संभाग में करीब 16 जिले हुआ करते थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 33 हो गई है. छत्तीसगढ़ राज्य 23 साल का हो गया है और इस राज्य की स्थापना के बाद से यहां तेजी से विकास हो रहा है. 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से 16 छत्तीसगढ़ी भाषी जिले को अलग कर यह राज्य अस्तित्व में आया है, जिसका जश्न राज्य भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

आए दिन विकास के नए आयाम को छू रहे छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस पर इसके इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं से रूबरू कराने के लिए रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन छत्तीसगढ़ के लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं. ऐसे में आप भी इस बेहद खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर छत्तीसगढ़ दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी छत्तीसगढ़ दिवस

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी छत्तीसगढ़ फॉर्मेशन डे

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2023

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

आपको बता दें छत्तीसगढ़ 135,190 वर्ग किमी क्षेत्रफल के साथ भारत का दसवां सबसे बड़ा राज्य है. यह राज्य भारत में उत्पादित कुल इस्पात का करीब 15 फीसदी उत्पादन करता है. यह मुख्य रूप से अपने कृषि कार्यों के लिए प्रसिद्ध है और चावल के अत्यधिक उत्पादन की वजह से इसे धान का कटोरा के नाम से भी जाना जाता है. यह राज्य मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे सात राज्यों से घिरा हुआ है. यहां रहने वाले लोगों की मूल भाषा वैसे तो छत्तीसगढ़ी है, लेकिन यहां हिंदी भाषा भी काफी लोकप्रिय है.

Share Now

\