Buddha Purnima 2019 Wishes And Messages: इन खास WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings, wallpaper संदेशों को भेजें और अपने प्रियजनों से कहें हैप्पी बुद्ध जयंती

भगवान बुद्ध इस धरती पर विश्व के महान दार्शनिक, वैज्ञानिक, धर्मगुरु और उच्च कोटी के समाज सुधारक के तौर पर अवतरिक हुए थे. उन्होने महज 29 साल की उम्र में राज-पाठ, पत्नी और पुत्र का त्याग कर दिया था और दुनिया के दुख का कारण ढूंढने के लिए संन्यास के मार्ग पर निकल पड़े.

बुद्ध जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

Buddha Jayanti 2019 Wishes And Messages: शांति और अहिंसा के दूत भगवान गौतम बुद्ध (Lor Gautam Buddha) का जन्म वैशाख महीने की पूर्णिमा को हुआ था, जिसे बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) कहा जाता है. बुद्ध पूर्णिमा को हर जगह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हालांकि इस पर्व को वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima), बुद्ध जयंती (Buddha Jayanti) जैसे नामों से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि इसी दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन उन्हे बोधि वृक्ष के नीचे बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी. भगवान बुद्ध इस धरती पर विश्व के महान दार्शनिक, वैज्ञानिक, धर्मगुरु और उच्च कोटी के समाज सुधारक के तौर पर अवतरिक हुए थे. बौद्ध धर्म की स्थापना करने वाले भगवान बुद्ध ने महज 29 साल की उम्र में राज-पाठ, पत्नी व पुत्र का त्याग कर दिया था और दुनिया के दुख का कारण ढूंढने के लिए संन्यास के मार्ग पर निकल पड़े थे.

बुद्ध पूर्णिमा के इस मौके पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ शानदार मैसेजेस, जिन्हें आप WhatsApp Stickers, SMS और Facebook Greetings के जरिए भेजकर हैप्पी बुद्ध जयंती कह सकते हैं.

1- प्रेम स्वभाव और शांति,

यही है भगवान बुद्ध की दिशा,

बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर,

करते हैं आपकी खुशहाली की आशा.

हैप्पी बुद्ध जयंती. यह भी पढ़ें: Buddha Purnima 2019 Wishes and Messages: अपने प्रियजनों को भेजें ये प्रेरणादायक मैसेजेस, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, HD Wallpapers और दें बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

बुद्ध जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

2- न हो द्वेष, न हो क्लेश,

न हो नाममात्र भी शक,

भगवन बुद्ध दें आपको सुख-समृद्धि और शांति,

जीवन में आए खुशहाली आरंभ से अंत तक.

हैप्पी बुद्ध जयंती

बुद्ध जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

3- जीवन में कई संकट आएंगे,

पर बुद्ध की तरह शांत रहें,

इस बुद्ध जयंती को दिल से मनाएं,

मन की हर बात प्रेम से कहें.

हैप्पी बुद्ध जयंती

बुद्ध जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

4- मन में बसे सुख और शांति,

उन्नति के साथ मिले विश्रांति,

जीवन में भरा रहे ढ़ेर सारा प्यार,

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं हजार.

हैप्पी बुद्ध जयंती

बुद्ध जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

5- बुद्ध पूर्णिमा का अवसर है,

खुशी और साधना से घर भरा रहे,

जो भी आए आपके जीवन में,

वो बेहद प्यारा और दिल के करीब रहे.

हैप्पी बुद्ध जयंती यह भी पढ़ें: Buddha Purnima 2019 Quotes and Wishes: गौतम बुद्ध के इन अनमोल विचारों को WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजें और हर किसी को दें इस पर्व की बधाई

बुद्ध जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि बुद्ध पूर्णिमा के इस पर्व को भारत के अलावा कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल, फिलिपींस, सिंगापुर, श्रीलंका, ताइवान, थाईलैंड, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है.

Share Now

\