Breakup Day Messages 2022: प्यार में बेवफाई और धोखे का दर्द झेल रहे कपल्स के लिए एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) बेहद खास माना जाता है, क्योंकि वो इस सप्ताह के हर अलग-अलग दिन अपने पार्टनर को सबक सिखाते हैं. एंटी-वैलेंटाइन वीक का आज आखिरी दिन है और आज यानी 21 फरवरी को ब्रेकअप डे (Breakup Day) मनाया जा रहा है. ब्रेकअप डे यानी रिश्ते को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म करने का दिन... इस दिन वो कपल्स अपने रिश्ते से अलग होते हैं, जो खुश नहीं हैं या फिर किसी वजह से उनके रिलेशनशिप में कड़वाहट आ गई है. खासकर, प्यार में धोखे का शिकार हुए लोग अपने धोखेबाज पार्टनर से इस दिन ब्रेकअप करके अपने रिश्ते को खत्म कर सकते हैं. हालांकि ब्रेकअप करने से पहले आपको खुद मजबूत होने की जरूरत है, क्योंकि ब्रेकअप के बाद कई लोग इसके दर्द को झेल नहीं पाते हैं और टूटकर बिखर जाते हैं.
अगर रिलेशनशिप में आपके पार्टनर ने आपसे धोखा या बेवफाई की है तो उनके साथ रिश्ता खत्म करने के लिए ब्रेकअप डे से बेहतर मौका और कोई नहीं हो सकता है. आप उनसे मिलकर ब्रेकअप कर सकते हैं या फिर स्मार्टफोन के जरिए उन्हें ब्रेकअप डे के मैसेज भेजकर उनके साथ रिश्ता खत्म कर सकते हैं. आप बेवफाई वाले इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स की मदद ले सकते हैं.
1- जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नए प्यार की,
क्योंकि उनकी नजर में हम पुराने हो गए.
ब्रेकअप डे
2- तुझे भुलाना अब मेरे बस में नहीं,
चाहो तो कोई और सजा दे दो,
अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल,
तो मुझे मरने की दुआ दे दो.
ब्रेकअप डे
3- मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है,
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है,
अब किसी से मोहब्बत मैं नहीं कर पाता,
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है.
ब्रेकअप डे
4- समझ न सके उन्हें हम,
क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.
ब्रेकअप डे
5- सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी गम की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है.
ब्रेकअप डे
आपको बता दें कि हर साल 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है और फिर 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी-वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत स्लैप डे से होती है, फिर 16 फरवरी को किक डे, 17 फरवरी को परफ्यूम डे, 18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे, 19 फरवरी को कन्फेशन डे, 20 फरवरी को मिसिंग डे और आखिर में 21 फरवरी को ब्रेकअप डे मनाया जाता है. ब्रेकअप डे के साथ ही एंटी-वैलेंटाइन वीक का समापन हो जाता है.