Breakup Day 2024 Hindi Messages: ब्रेकअप डे! इन दर्दभरी Shayaris, WhatsApp Status, Photo SMS, HD Wallpapers के जरिए बयां करें अपना दर्द

ब्रेकअप का दर्द हर कोई झेल नहीं पाता है, कुछ जहां बुरी तरह से टूट जाते हैं तो वहीं कई लोगों को संभलने में बहुत वक्त लग जाता है, फिर भी अगर आप अपने खराब रिश्ते से बाहर आना चाहते हैं तो ब्रेकअप डे इसके लिए सही मौका है. इसके साथ ही आप इन दर्द भरी शायरी, हिंदी मैजेसेस, वॉट्सऐप स्टेटस, फोटो एसएमएस और एचडी वॉलपेपर्स के जरिए साथी से अपना दर्द बयां कर सकते हैं.

Breakup Day 2024 Hindi Messages: ब्रेकअप डे! इन दर्दभरी Shayaris, WhatsApp Status, Photo SMS, HD Wallpapers के जरिए बयां करें अपना दर्द
ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

Breakup Day 2024 Hindi Messages: एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) का आज यानी 21 फरवरी 2024 को आखिरी दिन है और आज ब्रेकअप डे (Breakup Day) मनाया जा रहा है. दरअसल, एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 15 फरवरी से स्लैप डे (Slap Day) के साथ होती है और इसका समापन 21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ होता है. ब्रेकअप डे उन लोगों के लिए बेहद खास है जो अपने रिश्ते से खुश नहीं है या फिर उनका प्यार भरा रिश्ता टूटने की कगार पर है और वो अपने रिश्ते से बाहर आना चाहते हैं. ऐसे लोग ब्रेकअप डे पर अपने बेवफा पार्टनर के साथ ब्रेकअप (Breakup) कर सकते हैं और उनसे अपने रास्ते अलग कर सकते हैं, लेकिन हकीकत यह भी है कि ब्रेकअप करना सबके लिए इतना आसान नहीं है.

ब्रेकअप का दर्द हर कोई झेल नहीं पाता है, कुछ जहां बुरी तरह से टूट जाते हैं तो वहीं कई लोगों को संभलने में बहुत वक्त लग जाता है, फिर भी अगर आप अपने खराब रिश्ते से बाहर आना चाहते हैं तो ब्रेकअप डे इसके लिए सही मौका है. इसके साथ ही आप इन दर्द भरी शायरी, हिंदी मैजेसेस, वॉट्सऐप स्टेटस, फोटो एसएमएस और एचडी वॉलपेपर्स के जरिए साथी से अपना दर्द बयां कर सकते हैं.

1- तुझे भुलाना अब मेरे बस में नहीं,

चाहो तो कोई और सजा दे दो,

अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल,

तो मुझे मरने की दुआ दे दो.

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,

यादों में भी गम की परछाई मिलती है,

जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,

उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है.

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है,

तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है,

अब किसी से मोहब्बत मैं नहीं कर पाता,

इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है.

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

4- समझ न सके उन्हें हम,

क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे,

अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,

वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,

वो हम ही से बेगाने हो गए,

शायद उन्हें तालाश है अब नए प्यार की,

क्योंकि उनकी नजर में हम पुराने हो गए.

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

अगर आप ब्रेकअप डे पर अपने सनम बेवफा या धोखेबाज पार्टनर से ब्रेकअप कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि इसे ज्यादा जटिल बनने न दें. आपस में बैठकर बात करें और समझदारी के साथ अपने रिश्ते को खत्म करें, ताकि भविष्य में जब कभी आपका आमना-सामना हो तो आप दोनों एक-दूसरे से सहजता से नजरें मिला सकें, इसलिए एक-दूसरे को हर्ट किए बिना अपने कड़वाहट भरे रिश्ते को खत्म करके अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें.


संबंधित खबरें

Confession Day 2025 Messages: हैप्पी कन्फेशन डे! इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Greetings और GIF Images के जरिए करें कन्फेस

Shivaji Jayanti 2025 Wishes: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes और HD Wallpapers के जरिए दें बधाई

Confession Day 2025 Wishes: कन्फेशन डे पर पार्टनर से करें कन्फेस, शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings और GIF Images

Shiv Jayanti 2025 Messages: शिव जयंती पर शिवाजी महाराज के ये महान विचार WhatsApp Stickers और HD Images के जरिए भेजकर दें बधाई

\