Braj Ki Holi 2023: कृष्ण की नगरी मथुरा-ब्रज में कल से शुरू होगी होली! देखिये ब्रज की होली की पूरी सूची!

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा एवं ब्रज में होली का एक अलग रंग, एक अलग उत्साह देखने को मिलता है, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मथुरा की होली द्वापर युग की स्मृतियों में ले जाती है. यहां वसंत पंचमी से रंग पंचमी तक बस होली ही होली नजर आती है.

ब्रज की होली (Photo Credits: File Image)

Braj Ki Holi 2023: सनातन धर्म में होली पर्व का एक अलग ही महत्व और मिजाज है, जब देश भर में बच्चे, युवा, वृद्ध एवं महिलाएं सभी होली के रंगों में सराबोर दिखते हैं. हालांकि ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में होली के रंगों की मस्ती सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया (Australia) से अमेरिका (America) तक पहुंच चुकी है, जहां प्रवासी भारतीयों के साथ विदेशी मित्र भी खूब होली खेलते हैं, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) एवं ब्रज (Braj) में होली (Holi) का एक अलग रंग, एक अलग उत्साह देखने को मिलता है, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मथुरा की होली द्वापर युग की स्मृतियों में ले जाती है. यहां वसंत पंचमी (Basant Panchami) से रंग पंचमी (Rang Panchami) तक बस होली ही होली नजर आती है. आइये जानें मथुरा-वृंदावन में होली का पूरा शेड्यूल...

कृष्ण की नगरी मथुरा चलती है 40 दिनों तक होली

मथुरा में वसंत पंचमी से रंगों की होली की शुरुआत हो जाती है, जो 40 दिनों तक धूमधाम के साथ मनाई जाती है. 40 दिवसीय इस रंगोत्सव की धूम मन को आनंद और आत्मा को भक्ति भाव से भर देती है वसंत पंचमी के दिन बांके बिहारी मंदिर में सुबह की आरती के बाद मंदिर के पुजारी बांके बिहारी को गुलाल का टीका लगाकर होली की परंपरागत शुरुआत करते हैं. इसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों पर खूब जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया जाता है.

इसके बाद फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वितीया को फुलेरा दूज पर फूलों की होली खेली जाती है. फाल्गुन शुक्लपक्ष की अष्टमी को बरसाने में लट्ठमार होली के रंगों की जो शुरुआत होती है, वह रघुनाथ जी के मंदिर में रंग पंचमी के दिन खत्म होती है. मथुरा, वृंदावन और बरसाना की विश्व प्रसिद्ध होली, का पूरा शेड्यूल जहां भगवान कृष्ण और राधा सखियों और गोपियों के साथ खेलते हैं.

ब्रजधाम में होली (2023) का पूरा शेड्यूल  

21 फरवरी 2023, मंगलवार- फुलेरा दूज (फूलों की होली)

27 फरवरी 2023, सोमवार- लड्डू मार होली, श्रीजी मंदिर, बरसाना

28 फरवरी 2023, मंगलवार- लट्ठमार होली, बरसाना की मुख्य होली

01 मार्च 2023, बुधवार- लट्ठमार होली, नंद भवन में

03 मार्च 2023, शुक्रवार- रंगोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रीकृष्ण जन्मस्थान रंग बिहारी मंदिर

04 मार्च 2023, शनिवार- छड़ीमार होली, गोकुल

06 मार्च 2023, सोमवार- होलिका दहन, फालेन गांव, द्वारिकाधीश मंदिर डोला एवं बांके बिहारी वृंदावन

07 मार्च 2023, मंगलवार- द्वारकाधीश का डोला, द्वारकाधीश मंदिर (टेसू के फूलों, एवं रंगों की होली)

08 मार्च 2023, बुधवार- दाऊजी का हुरंगा, बलदेव

12 मार्च 2023, रविवार- रंग पंचमी पर रंगनाथ जी मंदिर में होली

गौरतलब है कि इस साल रंगों का त्योहार देशभर में 8 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. होली से एक दिन पहले यानी 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और उसके अगले दिन रंगों वाली होली मनाई जाएगी.

Share Now

\