Bakrid 2020 Latest and Beautiful Mehndi Designs: बकरीद के इस खास पर्व पर अपने हाथों-पैरों में लगाएं यह खूबसूरत मेहंदी, देखें ईद-उल-अजहा के लिए लेटेस्ट औए आसान डिजाइन्स

देशभर में कल यानि 1 अगस्त को इस साल बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. बकरीद को ईद-उल-अजहा या फिर ईद-उल जुहा के नाम से भी जाना जाता है. इसे कुर्बानी का पर्व भी माना जाता है. इस्लाम धर्म में बकरीद का खास महत्व बताया जाता है. किसी भी खास पर्व को और शुभ बनाने के लिए महिलाएं अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाती हैं. ऐसी मान्यता है कि कोई भी त्यौहार मेहंदी के बिना अधूरी रह जाती है.

ईद के मौके पर लगाएं खुबसूरत मेहंदी डिज़ाइन (Photo Credits: Instagram)

Eid Al Adha Latest Mehndi Designs Photos and Video: देशभर में कल यानि 1 अगस्त को इस साल बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया जाएगा. बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) या फिर ईद-उल जुहा के नाम से भी जाना जाता है. इसे कुर्बानी का पर्व भी माना जाता है. इस्लाम धर्म में बकरीद का खास महत्व बताया जाता है. इस्लाम में इस दिन अल्लाह के नाम पर कुर्बानी देने के परंपरा निभाई जाती है. ईद उल-फितर के बाद दुनियाभर में मुसलमानों के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के बाद अल्लाह की इबादत में बकरे की कुर्बानी देते हैं और इस गोश्त को तीन हिस्सों में बांटते हैं. बकरीद के दिन पुरुष, महिलाएं और बच्चे नए कपड़े पहनते हैं. पुरुष पठानी पहनते हैं, जबकि महिलाएं सलवार कमीज पहनती हैं. सभी अपने अपने ढंग से पारंपरिक रूप से तैयार होते हैं तो वहीं महिलाएं अपने हाथों व पैरों में मेहंदी रचाती हैं.

किसी भी खास पर्व को और शुभ बनाने के लिए महिलाएं अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाती हैं. ऐसी मान्यता है कि कोई भी त्यौहार मेहंदी के बिना अधूरी रह जाती है, इसलिए लगभग सभी धर्म की महिलाएं खास पर्व और त्योहारों पर मेहंदी रचाती हैं. बकरीद पर आप भी अपने हाथों-पैरों में मेहंदी रचाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बकरीद के लिए कुछ खास, लेटेस्ट व आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स (Bakrid Latest Mehndi Designs) के फोटोज और वीडियो ट्यूरियल्स, जिनकी सहायता से आप घर बैठे ही आसानी से अपने हाथों में मेहंदी लगा सकती है.

यह भी पढ़ें: Bakrid Mubark 2020 Wishes & Messages in Hindi: बकरीद पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें यह शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF, Wallpapers और ईद-उल-अजहा की दें शुभकामनाएं

बकरीद ईद के दिन स्पेशल ट्रेडिशन फूल हैंड मेहंदी-

अपर हैंड के लिए देखें यह आकर्षक और  स्टाइलिश डिजाइन-

सबसे आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन लगाकर मनाएं बकरीद का पर्व-

अपर हैंड के लिए लगाएं यह सिंपल और खुबसूरत मेहंदी डिजाइन-

फुल हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन लगाकर बकरीद के त्यौहार को बनाएं और खास-

यह भी पढ़ें: Bakrid 2020 Gift Ideas: पुस्तकों से लेकर DIY ईद कार्ड तक, ईद-उल-अजहा के पर्व को खास बनाने के लिए दें अपने प्रियजनों को ये खास गिफ्ट

फूल-पत्तियों वाली मनमोहक मेहंदी-

फ्लावर पैटर्न वाली आकर्षक मेहंदी-

लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन बनाने का आसान तरीका-

ईद-ए-मिलाद के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन-

बकरीद के इस खास पर्व पर मुस्लिम घरों में तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं हालांकि इस साल कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कारण त्योहारों का रंग फीका पड़ गया है. सभी अपने घरों में रह कर ही इस पर्व को माना रहे हैं. सामाजिक दुरी का पालन करते हुए लोगों ने एक दुसरे से दुरी बना रखी है. इसके अलावा मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए लोग सार्वजनिक तौर इकट्ठा नहीं होंगे. कोरोना संकट के मद्देनजर लोगों से अपील की गई है कि वे बकरीद पर घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा करें और सादगी से इस पर्व को मनाएं.

Share Now

Tags

Arabic Arabic Mehndi Designs Back Hand Mehndi bakra eid Bakra Eid 2020 Bakrid Bakrid 2020 Bakrid 2020 Date Bakrid Dishes Bakrid Food Bridal Mehndi Designs Contemporary Mehndi Designs Easy Mehandi Designs Eid Eid Al Adha Latest Mehndi Designs Eid al-Adha Eid al-Adha 2020 Eid al-Adha 2020 Date festivals and events Finger Mehndi Design Full-Hand Mehndi Design When Is Bakrid When Is Bakrid 2020 अरेबिक मेहंदी डिजाइन आसान मेहंदी डिजाइन इंडियन मेहंदी डिजाइन ईद ईद 2020 ईद-उल-अज़हा ईद-उल-अजहा 2020 ईद-उल-अजहा का महत्व कंटेपररी मेहंदी डिजाइन कब है बकरीद कुर्बानी का त्योहार ट्रेडिशनल मेहंदी फुल हैंड मेहंदी डिजाइन बकरा ईद बकरा ईद 2020 बकरीद बकरीद 2020 बकरीद का महत्व बकरीद की कहानी बकरीद की तिथि बलिदान का पर्व बैक हैंड मेहंदी डिजाइन ब्राइडल मेहंदी डिजाइन मुस्लिम पर्व रेबिक लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लोकप्रिय मेहंदी डिजाइन सिंपल मेहंदी डिजाइन

संबंधित खबरें

\