Anti-valentine’s Week 2021: वैलेंटाइन वीक से हो गए हैं बोर तो 15 से 21 फरवरी तक मनाएं एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें किस तारीख को मनाया जाएगा कौन सा डे?

एंटी वैलेंटाइन वीक कोई ऑफिशियल फेस्टिवल नहीं है लेकिन अगर आपको प्यार में धोखा मिला है या आप सिंगल हैं और वैलेंटाइन वीक से बोर हुए हैं और इसके विपरीत कुछ करना चाहते हैं तो आप ऐंटी -वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करें.

एंटी-वैलेंटाइन वीक (File Photo)

फरवरी का महीना (February) प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस महीने में ही वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) सेलिब्रेट किया जाता है. 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक प्यार को कई तरह से जाहिर किया जाता है. इस दौरान रोज डे (Rose Day), प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Teddy Day), प्रॉमिस डे (Promise Day), हग डे (Hug Day), किस डे (Kiss Day) मनाने के बाद आखिर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है. लेकिन वैलेंटाइन वीक के बाद 15 फरवरी से शुरू होता है एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Week) और यह 21 फरवरी तक चलता है. इस सप्ताह में हर रोज अलग-अलग डे सेलिब्रेट किए जाते हैं.

एंटी वैलेंटाइन वीक कोई ऑफिशियल फेस्टिवल नहीं है लेकिन अगर आपको प्यार में धोखा मिला है या आप सिंगल हैं और वैलेंटाइन वीक से बोर हुए हैं और इसके विपरीत कुछ करना चाहते हैं तो आप ऐंटी -वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करें. इस वीक को बहुत सिर्फ मस्ती के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. इसकी शुरुआत 15 फरवरी को स्लैप डे से होगी. ऐंटी-वैलेंटाइन वीक में पड़ने वाले दिन कुछ इस तरह से हैं. Valentine Week 2021 Calendar PDF: रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक, यहां देखें प्यार के सप्ताह में पड़ने वाले खास दिनों की पूरी लिस्ट.

एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि वैलेंटाइन वीक में कपल्स एक-दूसरे से प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट और सरप्राइज देने के साथ और भी बहुत कुछ करते हैं. वहीं एंटी-वैलेंटाइन वीक इसके एकदम विपरीत होता है. अगर आप एंटी-वैलेंटाइन वीक मना रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसे सिर्फ मस्ती के तौर पर मर्यादा में रहकर मनाएं. स्लैप डे, किक डे को सीरियसली न लें. सिर्फ मजाकिया अंदाज में इसे सेलिब्रेट करें.

Share Now

\