Anant Chaturdashi 2020 Wishes: अनंत चतुर्दशी पर खास अंदाज में दें गणपति बप्पा को विदाई, इन हिंदी Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers, Photo SMS के जरिए दें सभी को शुभकामनाएं
अनंत चतुर्दशी के दिन अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ गणपति बप्पा को विदाई तो हर भक्त देते हैं, लेकिन आप अपने सगे-संबंधियों को अनंत चतुर्दशी पर इन शानदार हिंदी विशेज, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स, फोटो एसएमएस को भेजकर इस पर्व की न सिर्फ शुभकामनाएं दे सकते हैं, बल्कि खास अंदाज में गणपति बप्पा को विदाई भी दे सकते हैं.
Anant Chaturdashi 2020 Wishes In Hindi: देश के कई हिस्सों में दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) हर साल बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस पर्व की भव्यता और दिव्यता देखते ही बनती है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन तमाम गणेश भक्त गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की प्रतिमाओं को अपने घरों और सार्वजनिक पंडालों में स्थापित करते हैं और अनतं चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ गणेशोत्सव का समापन होता है. इस साल अनंत चतुर्दशी की तिथि आज (1 सितंबर 2020) है. अनंत चतुर्दशी के दिन लोग गणपति बप्पा मोरया... अगले बरस तू जल्दी आ... के जयकारे के साथ भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) के लाड़ले पुत्र गणेश जी को विदाई देते हैं. हालांकि हर साल अनंत चतुर्दशी के दिन धूमधाम से बप्पा को विदाई दी जाती है, लेकिन इस साल कोरोना संकट के मद्देनजर सादगी से गणपति बप्पा को भक्त विदा कर रहे हैं.
अनंत चतुर्दशी के दिन अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ गणपति बप्पा को विदाई तो हर भक्त देते हैं, लेकिन आप अपने सगे-संबंधियों को अनंत चतुर्दशी पर इन शानदार हिंदी विशेज, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स, फोटो एसएमएस को भेजकर इस पर्व की न सिर्फ शुभकामनाएं (Happy Anant Chaturdashi) दे सकते हैं, बल्कि खास अंदाज में गणपति बप्पा को विदाई भी दे सकते हैं.
1- आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुख उनके मूषक जितना छोटा हो,
आपका जीवन बप्पा की सूंड जितना लंबा हो,
और आपके बोल मोदक जितने मीठे हों.
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
2- चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए,
इस पर्व की खुशियां बांट कर हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए.
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
3- गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिस पर भी आती है कोई मुसीबत,
उन्हें बप्पा ने ही तो संभाला है.
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
4- अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर,
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन,
हर कोई हो बप्पा के स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दें उन्हें अर्पण.
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
5- उम्मीद के कई फूल खिलें,
जीवन में हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है अनंत चतुर्दशी पर हमारी कामना.
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश कैलाश से धरती पर अपने भक्तों के बीच आते हैं, जहां दस दिनों तक रहकर वे अपने भक्तों के सभी विघ्नों को दूर कर उन्हें सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं. भक्तों के संकटों को दूर कर उन्हें खुशहाली का वरदान देकर गणपति बप्पा अनंत चतुर्दशी के दिन कैलाश के लिए रवाना हो जाते हैं और इस दिन बप्पा की प्रतिमाओं को विसर्जित कर इस पर्व का समापन किया जाता है.