Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है बेहद शुभ, जानिए इसकी 5 खास वजह

इस दिन सोने की खरीददारी के अलावा जप, तप और दान करने से कभी न समाप्त होने वाले अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन जो व्यक्ति पूरे विधि-विधान से धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करता है उस पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है बेहद शुभ, जानिए इसकी 5 खास वजह
सोना (Photo Credits: Pixabay)

Akshaya Tritiya:  हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2019) मनाया जाता है. इस दिन को हिंदू धर्म में बहुत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार 7 मई 2019, मंगलवार को अक्षय तृतीया है. इस तिथि को इतना शुभ माना जाता है कि इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए मुहूर्त (Muhurat) देखने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह तिथि सर्वसिद्ध अबूझ मुहूर्त तिथि में शामिल है. अक्षय तृतीया के दिन सभी मांगलिक कार्य किए जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन किए जाने वाले स्नान, दान, यज्ञ, जप और तप का अक्षय पुण्य प्राप्त होता है.

इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीददारी (Buying Gold) करना भी बेहद शुभ माना जाता है. यही वजह है अक्षय तृतीया के दिन सोने की मांग (Demand For Gold) अचानक से बढ़ जाती है. चलिए हम आपको बताते हैं इस दिन सोना खरीदने की पांच खास वजहें.

1- जीवन में आती है सुख-समृद्धि

अक्षय तृतीया के दिन किसी भी शुभ काम को करने या कुछ नया खरीदने के लिए किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं पड़ती है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से यह दिन बहुत विशेष होता है. ऐसे में इस दिन सोना खरीदने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

2- माता लक्ष्मी का होता है घर में वास

माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदकर घर लाने से सोने के रूप में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु घर में स्थायी रूप से निवास करते हैं. इस दिन खरीदा गया सोना परिवार की सभी पीढ़ियों के साथ बढ़ता रहता है.

3- शक्ति और ताकत का प्रतीक

मान्यताओं के अनुसार, सोने की तुलना अक्सर सूर्य से की जाती है. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर सूर्य देव का तेज सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में इस दिन सोना खरीदना शक्ति और ताकत का प्रतीक माना जाता है.

4- धन और समृद्धि का प्रतीक

प्राचीन काल से ही सोने को बेहद प्रिय व कीमती धातुओं में गिना जाता है. सोने के आभूषणों को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा इस दिन सोना खरीदने से समय के साथ-साथ इसके मूल्य में भी बढ़ोत्तरी होती रहती है. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: हिंदू धर्म में बताया गया है अक्षय तृतीया का खास महत्व, जानिए पूजा करने और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

5- भारी छूट और ऑफर का फायदा

अक्षय तृतीया पर अधिकांश लोग सोने की कोई न कोई चीज जरूर खरीदते हैं. ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर्स भी दिए जाते हैं. इस दिन आप सोने के आभूषणों की खरीददारी पर भारी छूट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

मान्यता है कि इस दिन सोने की खरीददारी के अलावा जप, तप और दान करने से कभी न समाप्त होने वाले अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन जो व्यक्ति पूरे विधि-विधान से धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करता है उस पर माता लक्ष्मी (Godess Laxmi) प्रसन्न होती हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.


\