Akhuratha Sankashti Chaturthi 2021 Mehndi Designs: नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी पर अपने हाथों में रचाएं मेहंदी, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स
इस साल अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत 2 जनवरी 2021 (शनिवार) को पड़ रहा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है. इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं और पारंपरिक रूप से तैयार होती हैं. ऐसे में अक्सर महिलाएं 5-मिनट की त्वरित मेहंदी डिजाइन की तलाश करती हैं. आप ये लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
Akhuratha Sankashti Chaturthi 2021 Mehndi Designs: हिंदू धर्म में अखुरथ संकष्टी चतुर्थी (Akhuratha Sankashti Chaturthi) का व्रत अत्यंत शुभ माना जाता है और इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का व्रत हर महीने की चतुर्थी तिथि को किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. इस साल अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत 2 जनवरी 2021 (शनिवार) को पड़ रहा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है. और जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं. इस व्रत को करने से भगवान गणेश की कृपा से सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं और पारंपरिक रूप से तैयार होती हैं. ऐसे में अक्सर महिलाएं 5-मिनट की त्वरित मेहंदी डिजाइन (Latest Mehndi Designs) की तलाश करती हैं. इस शुभ अवसर के लिए हम लेकर आए हैं अरबी से लेकर राजस्थानी तक मेहंदी के लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन्स.
गणेश मेहंदी डिजाइन
गणपति मेहंदी डिजाइन
देखें वीडियो-
आसान मेहंदी डिजाइन
गौरतरब है कि इस शुभ अवसर पर आप भारतीय मेहंदी डिजाइन, अरबी मेहंदी डिजाइन, मोरक्कन मेहंदी पैटर्न, राजस्थानी और कोलकाता मेहंदी डिजाइन्स में से अपनी पसंद के अनुसार, किसी भी डिजाइन को अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं और इस पर्व की शुभता बढ़ा सकती हैं. गणेश चतुर्थी के दौरान अक्सर महिलाएं भगवान गणपति के डिजाइन वाली मेहंदी लगाना पसंद करती हैं तो फिर देर किस बात की इनमें से अपनी पसंद की कोई भी डिजाइन अपने हाथों पर लगाएं और इस पर्व को खास बनाएं.