Dhanteras 2018: बिना किसी को बताए धनतेरस पर खरीद लाएं ये 5 चीजें, आर्थिक परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिनकी खरीददारी धनतेरस के दिन करने से दुर्भाग्य और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. कहा जाता है कि गुपचुप तरीके से इन चीजों को खरीदकर घर लाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साल भर पैसों की कोई किल्लत नहीं होती है.
धनतेरस 2018: हिंदू धर्म में दिवाली को सबसे बड़े पर्व के तौर पर मनाया जाता है जो अपने साथ नई उम्मीदें, नई खुशियों की सौगात लेकर आता है. पांच त्योहारों के इस पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है. लक्ष्मीपूजन से ठीक दो दिन पहले इस पर्व को मनाया जाता है. इस दिन लोग सोने-चांदी के आभूषण और बर्तनों की जमकर खरीददारी करते हैं. इस बार धनतेरस का पर्व 5 नवंबर को मनाया जा रहा है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ चीजों की खरीददारी करना न सिर्फ शुभ होता है, बल्कि इससे माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. इस दिन लोग अपने दुर्भाग्य को दूर करने के लिए कई तरह के टोटके भी आजमाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिनकी खरीददारी धनतेरस के दिन करने से दुर्भाग्य और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. कहा जाता है कि गुपचुप तरीके से इन चीजों को खरीदकर घर लाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साल भर पैसों की कोई किल्लत नहीं होती है.
1- लक्ष्मी गणेश की मूर्ति
अधिकांश लोग दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते हैं, लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदकर घर लाना शुभ होता है. मान्यता है कि इससे घर में साल भर पैसों की कोई किल्लत नहीं होती है और घर पर आने वाली विपत्तियां भी दूर होती हैं. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2018: धनतेरस से पहले घर के इन कोनों की करेंगे सफाई तो नहीं होगी कभी धन की कमी
2- सोने-चांदी के आभूषण
धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषणों की खरीददारी करना बेहद शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि धनतेरस के दिन आभूषण खरीदने से घर में सुख शांति बनी रहती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इस धनतेरस सोने या चांदी की कोई चीज खरीदकर घर जरूर लाएं. मान्यता है कि इससे पूरे साल पैसों की परेशानी नहीं होती है.
3- शंख लाएं घर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनतेरस के दिन शंख खरीदने और लक्ष्मीपूजन के दिन इसे बजाने से माता लक्ष्मी काफी खुश होती हैं. मान्यता है कि इस दिन शंख खरीदकर घर लाने से घर पर आने वाली मुसीबतें टल जाती हैं और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है.
4- झाडू की खरीददारी
धनतेरस के दिन झाडू खरीदें और दिवाली के दिन इसी झाडू से घर की सफाई करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. झाडू खरीदते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि इस पर दिवाली के दिन तक किसी की नजर न पड़े, अन्यथा आपको इस टोटके का पूरा फल नहीं मिल पाएगा. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2018: धनतेरस पर क्यों की जाती है सोने की खरीददारी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन की आसान विधि
5- धनिया खरीदें
कहा जाता है कि धनतेरस के दिन साबूत धनिया खरीदने से घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है. इसके अलावा दिवाली के दिन इसका इस्तेमाल लक्ष्मीपूजन में करना चाहिए. पूजन के बाद धनिया को घर के गमलों में छिड़क दें. मान्यता है कि ऐसा करने से पूरे साल घर में पैसों की बरकत बनी रहती है.