Dhanteras 2018: धनतेरस से पहले घर के इन कोनों की करेंगे सफाई तो नहीं होगी कभी धन की कमी
दीपों के त्योहार दिवाली के अाने से कुछ दिनों पहले से ही लोग अपने घर की साफ-सफाई में जुट जाते हैं, ताकि धन की देव लक्ष्मी उनके घर में स्थायी रूप से निवास करें. लोगों में इस पर्व को लेकर इतना ज्यादा उत्साह होता है कि वो महीने भर पहले से ही दिवाली की शॉपिंग करने में जुट जाते हैं.
Dhanteras 2018: दीपों के त्योहार दिवाली के अाने से कुछ दिनों पहले से ही लोग अपने घर की साफ-सफाई में जुट जाते हैं, ताकि धन की देवी लक्ष्मी उनके घर में स्थायी रूप से निवास कर सकें. लोगों में इस पर्व को लेकर इतना ज्यादा उत्साह होता है कि वो महीने भर पहले से ही दिवाली की शॉपिंग करने में जुट जाते हैं. दरअसल, दिवाली पांच त्योहारों का संगम है और इस पर्व की शुरूआत धनतेरस के दिन से ही हो जाती है. इस दिन नए सोने-चांदी के गहने, बर्तन खरीदे जाते हैं, मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ होता है.
दिवाली के आगमन से पहले घर की सफाई का भी बहुत महत्व बताया जाता है, क्योंकि यह माना जाता है कि लक्ष्मी जी वहीं वास करती हैं जहां स्वच्छता होती है. अगर आप भी दिवाली के लिए अपने घर की साफ-सफाई के मुहिम में जुटे हुए हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं घर के वो कोने जिनकी धनतेरस से पहले सफाई करने पर धन की कमी नहीं होती है और विशेष लाभ प्राप्त होता है.
मान्यता है कि घर के इन स्थानों की सफाई करने से व्यक्ति की आमदनी बढ़ती है, धन-दौलत और शोहरत में इजाफा होता है. इसके साथ ही भगवान धनवंतरी, कुबेर देव और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2018: धनतेरस पर क्यों की जाती है सोने की खरीददारी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन की आसान विधि
ईशान कोण
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का ईशान कोण सबसे महत्वपूर्ण होता है. इस स्थान को देवताओं का स्थान कहा जाता है, इसलिए अधिकांश घरों में मंदिर भी ईशान कोण में ही बने होते हैं. उत्तर-पूर्व कोने को ईशान कोण कहते हैं, इसलिए धनतेरस से पहले इस कोण की सफाई जरूर करनी चाहिए.
कहा जाता है कि अगर यह कोना गंदा रहता है या फिर इस जगह कोई अनावश्यक कबाड रखा होता है तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती है और धन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ब्रह्म स्थान
घर के बीच वाले हिस्से को ब्रह्म स्थान कहा जाता है और धनतेरस से पहले इस स्थान की सफाई करना महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए अपनी किस्मत के द्वार खोलने के लिए धनतेरस से पहले घर के इस स्थान की साफ-सफाई जरूर करें. इस स्थान पर रखी हुई बेकार या उपयोग में न आने वाली चीजों को हटा दें.
पूर्व दिशा
धनतेरस के दिन या फिर उससे पहले घर में पूर्व दिशा के स्थान की सफाई करना आवश्यक होता है. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में लक्ष्मी स्थायी रूप से निवास करती हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2018: मशहूर कारोबारी सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस में कार और फ्लैट देने का किया ऐलान
उत्तर दिशा
उत्तर दिशा धन के आगमन की दिशा मानी जाती है और इस दिशा को बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए दिवाली और धनतेरस जैसे खास पर्व के लिए इस दिशा की सफाई बेहद आवश्यक है. मान्यता है कि उत्तर दिशा की सफाई करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं और व्यक्ति के जीवन में पैसों से जुड़ी तकलीफें नहीं आती हैं.