कोविड-19: सेहत और सेक्स! कोरोना वायरस का आपकी सेक्स लाइफ़ पर असर पड़ सकता है बशर्ते! जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
कोरोनावायरस के कारण सारी दुनिया ने खुद को लॉक डाउन कर लिया है. कोविड-19 के विशेषज्ञों ने भी सामाजिक अलगाव यानी दो व्यक्तियों के बीच कम से कम डेढ़ मीटर का फासला रखने की भी चेतावनी दी है. लेकिन क्या सामाजिक दूरियों के चलते आप खुद को दैहिक आनंद से दूर कर सकते हैं?
कोरोनावायरस के कारण सारी दुनिया ने खुद को लॉक डाउन कर लिया है. कोविड-19 के विशेषज्ञों ने भी सामाजिक अलगाव यानी दो व्यक्तियों के बीच कम से कम डेढ़ मीटर का फासला रखने की भी चेतावनी दी है. लेकिन क्या सामाजिक दूरियों के चलते आप खुद को दैहिक आनंद से दूर कर सकते हैं? क्या कोरोना वायरस ने सुरक्षित सेक्स के सामने भी लक्ष्मण रेखा खींच रखी है? क्या कोई कपल 21 दिनों का वनवास झेल सकता है, खासकर जिसकी शादी हाल ही में हुई हो? क्या एक कपल जो लॉक डाउन में एक ही छत शेयर करता है, वह ज्यादा समय तक दूरी मेंटेन कर सकता है? शायद नहीं. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियाद तो बरतना ही ही होगा. ऐसे में क्या विकल्प निकल सकता है कि किसी कपल्स के लिए लॉक डाउन अभिशाप न साबित होने पाये. जानें क्या कहते हैं चिकित्सक और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी!
वर्तमान में अमेरिका में कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए अमेरिकी प्रशासन ने लॉक डाउन की घोषणा का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. लॉक डाउन यानी सामाजिक अलगाव, दो या अधिक व्यक्तियों के एक बीच न्यूनतम डेढ़ मीटर का फासला आवश्यक है. लेकिन इसके साथ ही एक और खबर जो सुर्खियां बटोर रही हैं कि अमेरिका में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियों की बिक्री ने पिछले कई साल के रिकॉर्ड तोड़े हैं, तो क्या लॉक-डाउन में सेक्स की क्रियाएं बढी हैं? इसे देखते हुए न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों ने लोगों को यौन स्वास्थ्य के बारे में सावधान रहने के लिए सख्त चेतावनी दी है. अब प्रश्न उठता है कि क्या कोविड-19 की महामारी को देखते हुए क्या सेक्स सुरक्षित है? खासकर यह जानते हुए कि कोरोनावायरस बूंदों के माध्यम से काफी तीव्रता से संक्रमण फैलाता है! यह भी पढ़े-क्वारेंटाइन के दौरान अपने पार्टनर के साथ कैसे करें ऑनलाइन सेक्स डेट? जानें वेबकैम Sex से जुड़ी ये खास बातें
वायरस के बहुत सारे संक्रमण प्रत्यक्षतः तरल पदार्थ और सेक्स के माध्यम से होते हैं, जिसमें एचआईवी एवं जीका वायरस भी शामिल हैं. कोरोनावायरस के साथ यह संक्रमण अमूमन श्वसन बूंदों, लार, बलगम अथवा फेकल बूंदों के माध्यम से प्रसारित होता है, खासकर तब जब एक संक्रमित व्यक्ति जब खांसता है अथवा छह फुट की दूरी में छींकता है, तो संक्रमण आसपास खड़े लोगों को अपनी चपेट में लेगा ही.
चूंकि कोरोनावायरस निरंतर वायरस प्रसारित करता रहता है, और इसके लक्षण फ्लू जैसे ही होते हैं. इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आप पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं अथवा किसी करीबी के माध्यम से आपमें यह लक्षण दिखते हैं, तो आप अपनी साथी तक यह वायरस आसानी से पहुंचा सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति सांस की बीमारी से पीड़ित है, तो उसके साथ सेक्स करने से बचना चाहिए. अच्छा होगा कि चुंबन अथवा गले मिलने की रश्म अदायगी भी छोड़नी होगी.
अगर आप किसी ऐसी पार्टनर अथवा साथी (लड़का) के साथ रूम शेयर कर रहे हैं, जो संभावित रूप से COVID -19 का शिकार बताया जा रहा है, उनसे तत्काल दूरी बना लें. इसी में दोनों की ही भलाई है. लेकिन अगर आपकी रूम पार्टनर शारीरिक रूप से स्वस्थ है तो उसके साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने में कोई जोखिम नहीं है. लेकिन सेक्स करने से पूर्व और बाद में अपने अंगों की अच्छी तरह सफाई जरूर करें. दरअसल विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि लॉक डाउन में बेचैनी अथवा तनाव पालने से तो यही बेहतर होगा कि आप सुरक्षित सेक्स का आनंद लें और पार्टनर को भी आनंदित करें. क्योंकि सेक्स हार्मोन बनाता है, जिससे तनाव कम होता है.
वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तक ऐसे एक भी प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोविड-19 से होनेवाली बीमारी का संक्रमण यौन संबंधों से भी हो सकता है. लेकिन इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि सांस में तकलीफ झेल रहे व्यक्ति के साथ सेक्स करने से संक्रमित व्यक्ति आपको भी संक्रमित कर सकता है, जो कोविड-19 को आमंत्रित करने जैसा रिस्क हो सकता है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
* युनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया में औषधि विभाग के विशेषज्ञ प्रोफेसर पॉल हंटर के अनुसार अगर आपको या आपकी पार्टनर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं है तो आपके सेक्सुअल रिलेशन में कोई हर्ज नहीं, लेकिन अगर कोई एक भी व्यक्ति कोरोना के सामान्य लक्षणों जैसे सांस लेने में दिक्कत, खांसी, छींकने, जुकाम अथवा बुखार आदि से पीड़ित है तो सेक्स करने का रिस्क न लें.
* मुंबई के सेक्स मामलों के विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश कोठारी का कहना है कि अगर कपल्स में किसी एक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है या किसी को फ्लू (बुखार, सर्दी, खांसी) जैसे लक्षण हैं तो आज के परिवेश में जब तक ये समस्याएं दूर न हो जाएं, सेक्स से दूरी बनाए रखना ही समझदारी होगी. लेकिन अगर कपल्स हर तरीके से स्वस्थ हैं तो उन्हें सेक्स करने में कोई समस्या नहीं, लेकिन सेक्स करने से पूर्व और बाद में स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें. सेनेटाइज किया हुआ कंडोम ही प्रयोग में लाएं.
* न्युयार्क स्थित पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सेक्सुअल रिलेशनशिप पर एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें स्पष्ट रूप से सुझाव दिया गया है कि क्या जरूरी है और क्या नहीं. हम सभी को इस बात का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए कि अनावश्यक दैहिक संबंध बनाने से बचना चाहिए. किसी भी संक्रमण को अनावश्यक आमंत्रित करना बड़े खतरे को दावत देने जैसा होगा. इसके साथ ही गले लगने अथवा किस जैसे व्यवहार से भी बचना चाहिए.
* एम्स नई दिल्ली के एक चिकित्सक अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अकसर सिंगल रहने वाले लोग लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए घर में ही किसी के साथ डेटिंग की प्लानिंग कर लेते हैं, उन्हें भी सेक्सुअल रिलेशऩ अथवा चुंबन जैसे व्यवहार से दूर रहना चाहिए. क्योंकि आपको पता नहीं कि आपकी पार्टनर की फिलहाल क्या स्थिति है.
* विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों का कहना है, कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ही फैल रही है, इसलिए जब तक हो सके सेक्सुअल रिलेशन से दूर रहें. क्योंकि क्षणिक आनंद के लिए आप अनजाने में ही सही अपने जीवन को दांव पर लगा देते हैं.