Chocolate Day 2019: इस खास दिन पर अपने पार्टनर को इस अंदाज में दें चॉकलेट, और बढ़ जाएगा रोमांस

किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठे से होती है. मीठा रिश्तों में सारी कड़वाहट दूर कर देता है और मिठास घोल देता है. इसलिए मौका चाहे जो भी हो लोग अपने चाहने वालों को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. वैलेंटाइन वीक चल रहा है. हर दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को डे के अनुसार गिफ्ट देते हैं...

चॉकलेट डे, (Photo Credit: फाइल फोटो)

किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठे से होती है. मीठा रिश्तों में सारी कड़वाहट दूर कर देता है और मिठास घोल देता है. इसलिए मौका चाहे जो भी हो लोग अपने चाहने वालों को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है. हर दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को डे के अनुसार गिफ्ट देते हैं. कल यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day 2019) है. इस दिन अपने पार्टनर को आप चॉकलेट कैसे और किस रूप में दे सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं.

फरवरी महीने में हवाओं में प्यार ही प्यार बहता है. सभी जोड़ों को अपने पार्टनर से स्पेशल गिफ्ट का इंतजार रहता है. वैलेंटाइन वीक का सबसे स्वीट डे 'चॉकलेट डे' कल है. इस दिन आप अपने पार्टनर को शरारती अंदाज में चॉकलेट दे सकते हैं. चॉकलेट्स को घर के हर एक कोने में छिपा दें. अपना सामान ढूंढते वक्त आपके पार्टनर को जब हर कोने से चॉकलेट मिलेगी जो उसके लिए बड़ा सरप्राइज होगा.

यह भी पढ़ें: Propose Day 2019 Shayari: रोमांटिक शायरी भेजकर करें अपने प्यार का इजहार, इन शानदार WhatsApp Stickers, SMS और Facebook Greetings के जरिए करें उन्हें प्रपोज

इस दिन आप एक अनोखे अंदाज में रोमांटिक नोट लिखकर भी चॉकलेट दे सकते हैं. ऐसा करने से आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा और उसे रियलाइज होगा कि आप उसने बहुत प्यार करते हैं और इस स्पेशल डे की तैयारियों के लिए आपने बहुत मेहनत की है. हर दिन आप अपने पार्टनर को चाय या कॉफी पिलाते ही हैं इस दिन कुछ स्पेशल करें. सुबह उठते ही उन्हें चाय की जगह उनकी फेवरेट चॉकलेट दें.

'चॉकलेट डे' पर आप चॉकलेट के साथ कुछ रोमांटिक कर सकते है. रिश्ते में रोमांस बढ़ाने के लिए  पार्टनर को हॉट चॉकलेट गिफ्टे करें या फिर उसे हॉट चॉकलेट मसाज दें. ये आपके पार्टनर के लिए जबरदस्त सरप्राइज होगा.

Share Now

\