बड़े और आकर्षक स्तन पाने के लिए महिलाएं रोजाना पीएं Coconut Milk, चीन की एक कंपनी ने किया हैरान करने वाला दावा

चीन की एक कंपनी ने दावा किया है कि नारियल का दूध यानी कोकोनट मिल्क पीने से महिलाओं के स्तन आसानी से बड़े और आकर्षक हो सकते हैं. हैनान बेस्ड एक पेय ब्रांड अपने नए विज्ञापन के जरिए ग्राहकों को लुभाने में कामयाबी हासिल की है. जिसमें यह बताया गया है कि कोकोनट मिल्क पीने से स्तनों का आकार बढ़ता है.

कोकोनट मिल्क (Photo Credits: Pixabay)

हांगकांग: कहते हैं कि महिलाओं के बड़े व आकर्षक स्तन उनकी खूबसूरती में निखार लाते हैं और पुरुष भी ऐसी महिलाओं की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं, जिनके स्तन सुडौल और आकर्षक होते हैं. हालांकि जिन महिलाओं के स्तन आकार में छोटे होते हैं वो उसके आकार को बढ़ाने के लिए कई सारे जतन भी करती हैं, लेकिन चीन की एक कंपनी ने दावा किया है कि नारियल का दूध यानी कोकोनट मिल्क पीने से महिलाओं के स्तन आसानी से बड़े और आकर्षक हो सकते हैं. दरअसल, अपने सेक्सिएस्ट विज्ञापनों के लिए मशहूर हैनान बेस्ड पेय ब्रांड ने (Hainan-based beverage brand) अपने नए विज्ञापन (New advertisement) के जरिए ग्राहकों को लुभाने में कामयाबी हासिल की है. जिसमें यह बताया गया है कि कोकोनट मिल्क (Coconut Milk) पीने से स्तनों का आकार (Boobs Enlarge) बढ़ता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस विज्ञापन में कुछ महिलाओं की तस्वीर चित्रित की गई है और इसके साथ स्लोगन लिखा हुआ है- 'हर रोज अधिक नारियल का दूध पीने से आपके स्तन बड़े हो जाएंगे' (drinking more coconut milk every day will make your breasts fuller). हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नारियल के दूध की बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस तरह के विज्ञापन का सहारा लिया हो. इस कंपनी को महिलाओं के क्लीवेज की तस्वीरें (images of cleavage) दिखाकर ग्राहकों को लुभाने के लिए जाना जाता है. इस कंपनी का दावा है कि उनके प्रोडक्ट प्राकृतिक रूप से महिलाओं के स्तनों को बढ़ाने (enlarge breast size naturally) में मदद करते हैं. यह भी पढ़ें: सेक्स लाइफ, सेहत और किस्मत को संवारती है हरी इलायची, जानिए इसके फायदे

साल 2018 में कंपनी एक कमर्शिलयल को लेकर विवादों में भी घिरी, जिसमें समंदर किनारे लो कट टॉप्स (low-cut tops) में खूबसूरत महिलाओं के एक ग्रूप को दिखाया गया था. विज्ञापन में पेय को लेकर दावा किया गया था कि दिन में एक कैन पीने से रंगत गोरी होती है और आप सेक्सी नजर आ सकती हैं. हालांकि उन महिलाओं ने संवाददाताओं को यह बताया कि उसका स्लोगन था कि मैंने इसका सेवन छोटे से बड़े होने तक (I drank from small to big) किया यानी महिलाओं ने नारियल के दूध को युवावस्था से ही पीने शुरु कर दिया था.

इस कंपनी ने साल 1988 में पहली बार ड्रिंक को मार्केट में उतारा था. दरअसल, हाल ही में हाइको शहर (Haikou) के लोंगहुआ जिले (Longhua district) में औद्योगिक और वाणिज्यिक ब्यूरो ने बताया कि वो इस विज्ञापन के दावों का सच जानने के लिए जांच कर रही है. जबकि कंपनी का दावा है कि पिछले आंकड़े ये साबित करते हैं कि कोकोनट पाम (Coconut Palm) स्तनों के आकार में वृद्धि करता है, इसलिए इस दावे का इस्तेमाल वो इस प्रोडक्ट को बेचने के लिए करते हैं. यह भी पढ़ें: बॉडी के इन 5 संवेदनशील अंगों को न छुएं बार-बार, वरना हो सकते हैं इंफेक्शन के शिकार

हालांकि कंपनी ने इस बात को भी स्वीकार किया कि इस मामले में लोगों की राय अलग-अलग है, इसलिए इस पर अंतिम निर्णय स्थानीय प्राधिकारियों (local authorities) का होगा. जब साल 2017 में पहली बार यह मुद्दा सुर्खियों में आया तब बीजिंग न्यूज ने पोषण विशेषज्ञ (nutritionists) का इंटरव्यू किया था, जो स्तनों के आकार में वृद्धि करने वाले कंपनी के दावों से बेहद हैरान थे.

Share Now

\