Children's Day 2018: बाल दिवस पर इन प्यारे मैसेजेस को भेजकर दें सभी को शुभकामनाएं 

भारत में हर साल 14 नवंबर को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया जाता है. दरअसल, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार व लगाव था. यही वजह है कि बच्चे आज भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर संबोधित करते हैं, इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

बाल दिवस 2018 (File Image)

Children's Day 2018: देश भर में बुधवार को चिल्ड्रन डे मनाया जा रहा है. भारत में बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन पर मनाया जाता है. दरअसल, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार व लगाव था. यही वजह है कि बच्चे आज भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर संबोधित करते हैं, इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. उनका जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था. नेहरू जी अक्सर कहते थे कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए जरूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाए और उनकी देखभाल की जाए, ताकि वो अपने पैरों पर खड़े हो सकें और देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें.

बाल दिवस के मौके पर हर साल स्कूलों में बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रमों और ढेर सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस दिन स्कूलों में बच्चों के बीच मिठाई और टॉफियां बांटी जाती हैं. इस दिन बड़े और बूढ़े लोग भी अपने बचपन की सुनहरी यादों में खो जाते हैं, तो क्यों न इस बाल दिवस आप भी अपने बचपन को फिर से ताजा करें और अपने दोस्तों, करीबियों को वॉट्सऐप व फेसबुक पर इन प्यारे मैसेजेस को भेजकर शुभकामनाएं दें.

(File Image)

1- रोने की वजह ना थी,

ना हंसने का बहाना था,

क्यों हो गए हम इतने बड़े?

इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था.

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

(File Image)

2- बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल,

बड़े होकर क्या बनना है?

अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है.

बाल दिवस की बहुत-बहुत बधाई ! यह भी पढ़ें: बाल दिवस 2018: जानिए 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है Children’s Day

(File Image)

3- सबके मन को भाते चाचा नेहरू,

बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,

दिल में भरा अनोखा प्यार,

करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार.

बाल दिवस की शुभकामनाएं.

(File Image)

4- दुनिया का सबसे सच्चा समय,

दुनिया का सबसे अच्छा दिन,

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है.

इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई.

(File Image)

5- मां की कहानी थी, परियों का फसाना था,

बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का वो हर मौसम सुहाना था.

बाल दिवस की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Children's Day 2018: 90 के दशक के ये 5 हिट कार्टून शोज आपको दिलाएंगे बचपन की याद, देखें Video

(File Image)

6- चाचा नेहरू तुझे सलाम,

अमन शांति का दे पैगाम,

जग को जंग से तूने बचाया,

हम बच्चों को भी मनाया,

किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम,

चाचा नेहरू तुझे सलाम.

बाल दिवस की हार्दिक बधाई.

(File Image)

7- मैडम आज ना डांटना हमको,

आज हम खेले गाएंगे.

साल भर हमने किया इंतज़ार,

आज हम बाल दिवस मनाएंगे.

बाल दिवस की शुभकामनाएं.

Share Now

\