Chandrapur Tadoba Jungle: ताडोबा जंगल का राजा ' छोटा मटका ' ने पर्यटकों को दिए पास से दुर्लभ दर्शन, इस टाइगर की एक झलक पाने के लिए पहुंचते है सैकड़ो लोग - ( Watch Video )
चंद्रपुर के ताडोबा जंगल में पर्यटकों को यहां के टाइगर ' छोटा मटका ' ने पास से दर्शन दिए. इस दौरान डेक्कन ड्रीफ्टस की टीम ने पास से उसके फोटो भी लिए और वीडियो भी बनाया.
Chandrapur Tadoba Jungle : चंद्रपुर के ताडोबा जंगल में पर्यटकों को यहां के टाइगर ' छोटा मटका ' ने पास से दर्शन दिए. इस दौरान डेक्कन ड्रीफ्टस की टीम ने पास से उसके फोटो भी लिए और वीडियो भी बनाया.ताडोबा वाइल्डलाइफ की शान कहें जानेवाले टाइगर 'छोटा मटका ' कई सालों से ताडोबा जंगल का आकर्षण का केंद्र रहा है. 3 से 4 महीने पहले टेरेटरी फाईट में वो जख्मी हो गया था.
जिसके कारण उसे देख पाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन अब कई महीने के इंतजार के बाद वो फिर स्वस्थ होकर लौट आया है. जिसके कारण पर्यटक अब उसे पास से देख पा रहे है. जंगल के बाहर घुमने निकलते हुए पर्यटकों को वो दिखाई दिया.यह भी पढ़े :Video: भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं पशु भी परेशान, अपनी प्यास बुझाते हुए कैमरे में कैद हुआ बाघ परिवार
देखें वीडियो :
डेक्कन ड्रीफ्टस के प्रमुख और वन्यजीव शोधकर्ता पीयूष आकरे के मुताबिक़ जंगल में अपना साम्राज्य स्थापित करने के लिए 'छोटा मटका ' टेरिटरी मार्किंग ' लिए बाहर निकला था. जिसके कारण ही पर्यटक उसे पास से देख पाएं है. ' छोटा मटका ' अब पूरे ताडोबा जंगल का सबसे बड़ा टाइगर है . इसके साथ ही भाणुसखिंडी, झरणी, बबली यह तीनों उसकी रानियां है और सभी मादाओ को 3 बछड़े है.ताडोबा के नवेगांव झोन में इसके आज दर्शन हुए. इस दौरान पीयूष के साथ मुंबई के केदार देसाई और आरू देसाई भी मौजूद रहे. पूरे देश में ' छोटा मटका ' को देखने के लिए पर्यटक ताडोबा पहुंच रहे है.