गर्मी का मौसम शुरू होते ही चंद्रपुर के ताडोबा जंगल के सोमनाथ की ' K' मार्क बाघिन और उसके 2 शावकों के महमोहक वीडियो डेक्कन ड्रिफ्टस के प्रमुख और वाइल्डलाइफ प्रैक्टिशनर पियूष आकरे ,असीम भगत और नितिन बारापात्रे ने लिए. रविवार को ताडोबा के बफ़र झोन के सोमनाथ सफारी गेट के जंगल में मार्क बाघिन और उसके 2 शावक पानी पीते हुए और मस्ती करते हुए दिखाई दिए. गर्मी होने की वजह से बाघिन का यह कुनबा तालाब के पास ही ज्यादातर समय रहता है, जिसके कारण सफारी के लिए जंगल में आनेवाले टूरिस्ट्स के लिए यह आकर्षण का केंद्र बने हुए है. यह भी पढ़े :Viral Video: खेत में घुसे खूंखार तेंदुए के साथ मजे से सेल्फी लेने लगा शख्स, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो :
ताडोबातील सोमनाथ मधील "K मार्क" वाघीण आणि तिच्या बचड्यांचा तलावावर पाणी पितांनाचा अतिशय सुंदर व्हिडीओ घेतलाय.... आपल्याला हा व्हिडिओ कसा वाटला.
-पियुष आकरे
Deccandrifts #Tiger #video #tadoba #summer #water #Nagpur #Tourisam #Jungalsafari #Deccandrifts @LoksattaLive @NWF pic.twitter.com/K07VPZe1aD
— Piyush Dilip Akare (@PiyushAkare5566) April 8, 2024
चंद्रपुर जिले में महाराष्ट्र के अन्य जगहों से काफी ज्यादा गर्मी होती है. जिसके कारण ताडोबा के जगंली जानवर ज्यादातर पानी के आसपास ही दिखाई देते है. जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए जंगल में ही कई जगहों पर पानी की व्यवस्था भी की गई है. ताकि इन्हें बाहर न आना पड़े.