Chhath Puja songs 2018: इन टॉप 10 भोजपुरी गीतों से छठ पूजा के पर्व को बनाइए और भी खास

षष्ठी तिथि का सम्बन्ध संतान की आयु से होता है. अतः सूर्य देव और षष्ठी की पूजा से संतान प्राप्ति और और उसकी आयु रक्षा दोनों हो जाती हैं. सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाले इस व्रत का पूजन गंगा-यमुना, किसी पवित्र नदी या पोखर के किनारे पानी में खड़े होकर की जाती है और छठ पूजा के दौरान भक्तिमय गीतों को गाया जाता है.

छठ पूजा गीत 2018 (Photo Credits: YouTube Stills)

Chhath Puja songs 2018: भगवान सूर्य और छठी मैया की उपासना का पर्व आज यानी 11 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है, जिसका समापन 14 नवंबर को सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद होगा. पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों इस पर्व की अलग ही छटा देखने को मिलती है. दरअसल, दिवाली के बाद छठ पूजा के पर्व को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है,  जिसमें चार दिनों तक सूर्य की उपासना की जाती है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक चार दिनों के इस महापर्व के दौरान षष्ठी तिथि को छठ पूजा का विशेष विधान है.

बता दें कि षष्ठी तिथि का सम्बन्ध संतान की आयु से होता है. अतः सूर्य देव और षष्ठी की पूजा से संतान प्राप्ति और उसकी आयु रक्षा दोनों हो जाती हैं. सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाले इस व्रत का पूजन गंगा-यमुना, किसी पवित्र नदी या पोखर के किनारे पानी में खड़े होकर की जाती है और छठ पूजा के दौरान भक्तिमय गीतों को गाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं छठ पूजा के मशहूर टॉप 10 भोजपूरी गीत, जो इस पर्व को और भी खास बना देते हैं.

1- पवन सिंह- 'धइलें नरेंद्र मोदी माथे दऊरवा...फिर से बनइहा परधान...'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर बने छठ पूजा के इस गाने ने मचाया तहलका, 3 लाख बार सुना जा चुका है गीत

2- खेसारी लाल यादव- 'आरा छपरा के घाट नीक लागेला...'

3- आम्रपाली दुबे- 'चले के बाटे छठी घाट ए पिया...'

4- काजल राघवानी- 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया...'

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2018: इन 5 चीजों के बिना छठ पूजा रह जाती है अधूरी, नहीं मिलता है व्रत का पूरा फल

5- खेसारी लाल यादव- 'छपरा छठ मनाएंगे...'

6- मनोज तिवारी- 'हे छठी मईया...'

7 - खेसारी लाल यादव-'माथे पर दउरवा नाचे ला...'

8- आम्रपाली दुबे- 'घरे-घरे होता छठी माई के वरतिया...'

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2018: जानिए कौन हैं छठी मैया और कैसे शुरू हुई छठ के पर्व को मनाने की यह परंपरा

9- शारदा सिन्हा- 'हे छठी मईया...'

10- प्रमोद प्रेमी यादव- 'ए भौजी भुखे ना पइबु छठ...'

गौरतलब है कि छठ के इस महापर्व के दौरान हर कोई छठी मैया और सूर्य देव की भक्ति में सराबोर होता है. ऐसे में भोजपुरी के इन टॉप 10 गानों को जरूर सुनें और अपने छठ के पर्व को और भी खास बनाएं.

Share Now

\