Christmas 2018: इस देश में क्रिसमस मनाना है एक बड़ा अपराध, ऐसा करने वालों को दी जाती है खौफनाक सजा
बोर्नियो द्वीप पर स्थित ब्रुनेई देश एक मुस्लिम देश है, यही वजह है कि यहां के सुल्तान ने इस देश में क्रिसमस न मनाने का ऐलान किया है. अगर कोई इस देश में क्रिसमस मनाते हुए पाया जाता है या फिर सांता क्लोज की वेशभूषा में नजर आता है, उसे खौफनाक सजा दी जाती है.
Christmas 2018: 25 दिसंबर (December 25th) को पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas) का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, इस पर्व को लेकर काफी दिन पहले से ही लोग तैयारियों में जुट जाते हैं. दुनिया के तमाम देशों में इस पर्व को लेकर उत्साह का माहौल रहता है, लेकिन एक ऐसा देश भी है जहां क्रिसमस का पर्व मनाने पर पाबंदी है. इस देश में क्रिसमस के पर्व को मनाना एक बड़ा अपराध (Crime) माना जाता है और जो इस नियम का उल्लंघन करता है उसे खौफनाक सजा दी जाती है. बता दें कि बोर्नियो द्वीप (Borneo Island) पर स्थित ब्रुनेई देश (Brunei) के सुल्तान ने फरमान जारी करते हुए यहां क्रिसमस के पर्व को मनाने पर पाबंदी लगाई है.
दरअसल, बोर्नियो द्वीप पर स्थित यह देश एक मुस्लिम देश है, यही वजह है कि यहां के सुल्तान ने इस देश में क्रिसमस न मनाने का ऐलान किया है. अगर कोई इस देश में क्रिसमस मनाते हुए पाया जाता है या फिर सांता क्लोज की वेशभूषा में नजर आता है, उसे खौफनाक सजा दी जाती है.
सुल्तान के फरमान के अनुसार, जो इसका उल्लंघन करके क्रिसमस का पर्व मनाता है उसे पांच साल तक कैद करके रखा जाता है. हालांकि गैर मुस्लिम लोगों को यहां के सुल्तान ने छूट दे रखी है और उनके फरमान के अनुसार, इस देश में रहने वाले गैर मुस्लिम लोगों को क्रिसमस मनाने की आजादी है. यह भी पढ़ें: Christmas 2018 Secret Santa Gift Under 500: क्रिसमस पर 500 से भी कम में खरीदें ये आकर्षक गिफ्ट्स, उपहार देकर लाएं दूसरों के चेहरे पर मुस्कान
हालांकि गैर मुस्लिम लोगों को क्रिसमस मनाने के लिए इजाजत लेना अनिवार्य है, इसके साथ ही उन्हें यह हिदायत भी दी जाती है कि वो क्रिसमस का त्योहार सिर्फ अपने समुदाय में ही मना सकते हैं. बताया जाता है कि इस देश में मई 2014 से सरिया कानून लागू है और यहां की 65 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है.