Bhai Dooj Wishes 2018: इन प्यारे Whatsapp और Facebook मैसेजेस के जरिए दें अपने भाई-बहनों को भाईदूज की शुभकामनाएं

वाकई भाईदूज का पर्व एक-बहन और भाई के लिए बेहद खास होता है और इस खास मौके पर वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए भाई-बहन एक-दूसरे को भाईदूज की शुभकामनाएं न दे, ऐसा कैसे हो सकता है?

भाईदूज 2018 (File Image)
 Bhai Dooj Wishes 2018: लक्ष्मी पूजन के दो दिन बाद यानी 9 नवंबर 2018 को भाई दूज का पावन पर्व मनाया जा रहा है. भाई-बहन के स्नेह का यह पावन पर्व हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनके सुनहरे भविष्य व लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. बदले में भाई इस दिन अपनी बहन को कुछ उपहार भेंट करता है. मान्यता है कि इस दिन अगर बहनें अपने भाई को खाना खिलाए तो उसकी उम्र बढ़ती है और भाई के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन बहन अपने भाई को चावल खिलाती हैं और इस दिन यमराज और यमुना की पूजा का विशेष महत्व बताया जाता है.
वाकई भाईदूज का पर्व बहन और भाई के लिए बेहद खास होता है और इस खास मौके पर वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए भाई-बहन एक-दूसरे को भाईदूज की शुभकामनाएं न दें, ऐसा कैसे हो सकता है? इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार मैसेजेस, जिनके जरिए आप भाईदूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

भाईदूज 2018 (File Image)

खामोशियों में एक अदा इतनी प्यारी लगी,

दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,

दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी,

क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी

भाई दूज की शुभकामनाएं.

भाईदूज 2018 (File Image)

भाई दूज का है आया है शुभ त्योहार,

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

भाई दूज की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2018: भाई-बहन के स्नेह का पावन पर्व है भाई दूज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और इससे जुड़ी पौराणिक मान्यताएं

भाईदूज 2018 (File Image)

हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई

मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवन

जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन

भाई दूज की शुभकामनाएं.

भाईदूज 2018 (File Image)

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ

जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ

भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ

भाई दूज की शुभकामनाएं.

भाईदूज 2018 (File Image)

बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

भाई दूज की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2018: भाई दूज के मौके पर अगर आप भी अपने भाई को देना चाहते है मोबाइल फोन, तो ये हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

भाईदूज 2018 (File Image)

खुशनसीब होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

भाई दूज की शुभकामनाएं.

भाईदूज 2018 (File Image)

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती,

भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,

मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज

भाई दूज की शुभकामनाएं.

Share Now

\