क्या Eyebrows केवल सुंदरता का प्रतीक है? जरा सोचें आंखों के ऊपर आई ब्रो-नहीं होते तो क्या होता?
Eyebrow (Photo Credits: Pixabay)

ईश्वर ने मनुष्य की संरचना बड़े सुलझे हुए तरीके से किया है. शरीर के हर अंदरूनी अथवा बाह्य अंगों का शरीर के अन्य हिस्सों अथवा संपूर्ण शरीर के साथ किसी ना किसी तरह का सरोकार अवश्य है. आज हम इसी विषय पर बात करेंगे कि हमारी आंखों के ऊपर स्थित धनुषाकार में मोटी-मोटी भौंहे (Eyebrows) क्यों होती हैं, उनकी क्या भूमिका होती है.

क्या कहता है समुद्र शास्त्र

समुद्र शास्त्र के अनुसार, आई ब्रो को देखकर मानवीय स्वभाव के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. शरीर लक्षण विज्ञानियों के अनुसार, आंखों व आईब्रो के कई भेद होते हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि आई ब्रो आपके मनो-मस्तिष्क में चल रही बातों को उजागर करते हैं. सौंदर्य विशेषज्ञ विभिन्न किस्मों की आई ब्रो की अलग-अलग व्याख्याएं करते-रहते हैं. लेकिन, हां यह भी सच है कि आई ब्रो आपकी खूबसूरती में अहम भूमिकाएं निभाती हैं. समुद्र शास्त्र में तो आई ब्रो के संदर्भ में बहुत सारी व्याख्याएं दी गई हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे आंखों के ऊपर स्थित धनुषाकार में खिंची आई ब्रो के वैज्ञानिक महत्व की. यह भी पढ़ें : Rose Petals Benefits: फूलों के राजा गुलाब में छिपे हैं सेहत और सौंदर्य के राज! जानें 15 बहुपयोगी टिप्स!

क्या वाकई आई ब्रो के बिना हमारी उम्र छोटी होती?

हमारी आंखों के ऊपर आई ब्रो का काम क्या है? अथवा क्या होता, अगर ये भौंहें ना होतीं? क्या ये आपकी सुंदरता को द्विगुणित करती हैं? शायद हां मगर शायद नहीं भी, क्योंकि नेत्र चिकित्सकों की मानें तो इस आई ब्रो की कुछ और उपयोगिता भी हैं. मसलन अगर आंखों के ऊपर भौंहें नहीं होंगी तो हमारी आंखों की रोशनी समय से पहले भी जा सकती है. क्योंकि आई ब्रो की जो शेप है, वह बाहर से किसी भी चीजों को आंखों में जाने से रोकता है. बारीश का पानी अथवा हमारे शरीर से बहने वाला पसीना सीधा हमारी आंखों में नहीं जा पाता है. क्योंकि अगर ऐसा होता तो इसकी वजह से हमारी आंखों में जलन सी हो सकती है. वैज्ञानिकों के अनुसार अगर हमारी आंखों के ऊपर भौंहें नहीं होतीं तो हमारी पलकों के बाल वर्तमान से कई गुना ज्यादा बड़े होते, और मनुष्य का सिर आगे की ओर निकला हुआ होता. फिलहाल कुछ जानकारों की मानें तो शरीर में भौंहों की भूमिकाओं को लेकर अभी भी शोध जारी है.