3 January 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

3 जनवरी 2025 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्म

Horoscope (img: file photo)

भारत में कई लोग अपने ग्रह और नक्षत्र पर विशवास करते हैं. वे सुबह उठ कर राशिफल जरुर देखते है और वैसे ही अपने दिन का नियोजन करते हैं. आज 3 जनवरी शुक्रवार का दिन है. अंग्रेजी राशी के अनुसार आज के दिन पैदा होने वाले लोग मकर राशि के होते हैं. आज के दिन जन्मे लोग गुस्सैल स्वाभाव के होते हैं. ये लोग सच को सुनना और बोलना पसंद करते हैं. ये लोग जीवन में बहुत कठिनाई देखते है. लेकिन ये कभी अपनी परेशानियों से हार नहीं मानते हैं.

3 जनवरी 2025 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्म? इसी कड़ी में पेश है यानि आज का राशिफल-

मेष (Aries): आज आपका दिन शुभ होगा नए साल के साथ नया उत्साह man में भरा होगा. सोच समझ कर काम किया जाये तो अच्छा होगा.

शुभांक- 7

शुभ रंग: पीला

वृष (Taurus): आज किसी पुराने मित्र से आपका मिलन हो सकता है. आज का दिन आपके लिए ताजगी भरा होगा. लेकिन ज़रूरत से ज्यादा विश्वास किसी पर न करे परिणाम आपके लिए घटक हो सकता है.

है, घूमने जाएंगे.

शुभांक- 1

शुभ रंग: लाल

मिथुन (Gemini): दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी. दूसरो के प्रपंच में ना पड़कर अपने काम पर ध्यान दें. व्यापार में आ रही बाधा दूर होगी.

शुभांक- 7

शुभ रंग: भूरा

कर्क (Cancer): ले दे कर की जा रही कोशिश ज्यादा दिन तक कम नहीं आयेगी. आपको अपने फ्यूचर के लिए ज्यादा सोचने की ज़रूरत है. बड़े जानो की सलाह अच्छी साबित होगी.

शुभांक- 8

शुभ रंग: नारंगी

सिंह (Leo): आज के दिन माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बरस सकती है. कार्यक्षेत्र में कुछ नया शुरू हो सकता है. परिवार के सदस्य आपके साथ होंगे और आपको उनका सहयोग मिलेगा.

शुभांक- 4

शुभ रंग: हरा

कन्या (Virgo):कही से अचानक धन मिलने की संभावना बन रही है. आप अपने जीवन के कुछ पहलुओं पर विचार करेंगे और निर्णय लेंगे. पैसों के मामले में सावधानी बरतें.

शुभांक- 2

शुभ रंग: बैगनी

तुला (Libra): राशी योग के अनुसार आज का दिन थोडा उथल-पुथल भरा होगा . आज आपके कार्य में कुछ बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन आप इन्हें आसानी से पार कर लेंगे. आपकी मेहनत के कारण परिवार में शांति बनी रहेगी.

शुभांक- 3

शुभ रंग: ग्रे

वृश्चिक (Scorpio आज माता लक्ष्मी से आपको आशीर्वाद लेने की ज़रूरत है. आज आपके लिए एक अच्छा दिन रहेगा. कार्य में सफलता मिलेगी और धन की स्थिति में भी सुधार होगा. रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा.

शुभांक- 8

शुभ रंग: गुलाबी

धनु (Sagittarius):मंदिर में जा कर दीपक जलाएं. आज किसी यात्रा की संभावना बन सकती है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और काम में संतुलन बनाए रखें. परिवार के साथ समय बिताने के लिए अच्छा अवसर रहेगा.

शुभांक- 5

शुभ रंग: केसरिया

मकर (Capricorn): आज थोडा आपको मन अशांत हो सकता है. मनोरथ सिद्ध होंगे. बाहरी और अंदरूनी सहयोग मिलता रहेगा. लेन-देन में आ रही बाधा को दूर करने के प्रयास सफल होंगे. धार्मिक कार्य में मन लगेगा.

शुभांक- 6

शुभ रंग: सुनहरा

कुम्भ (Aquarius): खाने का सामान दान देकर सुनियोजित तरीके से कार्य आरम्भ करे, सफल होंग. पुराने मित्रो का समागम होगा. धर्म के प्रति रुच जागृत होगी. रुका हुआ लाभ आज प्राप्त हो सकता है.

शुभांक- 7

शुभ रंग: सफ़ेद

मीन (Pisces):प्रियजनों से समागम का अवसर मिलेगा. धर्म- कर्म के प्रति रूचि जागृत होगी. व्यापार में स्थिति अची रहेगी. मंदिर में जा कर पथ करे.

शुभांक- 1

शुभ रंग: आसमानी नीला

Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी केवल मार्गदर्शन के उद्देश्य से है, जो सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और पंचांग पर आधारित है. किसी विशेष परिस्थिति या मार्गदर्शन के लिए ज्योतिष के विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए. इस लेख में प्रदान की गई सूचनाओं, जानकारियों और तथ्यों की सटीकता व प्रामाणिकता का हम कोई दावा नहीं करते हैं.

Share Now

\