ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 10 घरेलू नुस्खे, नहीं पड़ेगी किसी ब्यूटी प्रॉडक्ट की जरूरत 

बाजार में मिलने वाले फेयरनेस फेसवॉश, फेयरनेस क्रीम और दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय आप अपनी रंगत को घर में मौजूद चीज़ों से भी निखार सकते हैं और इसका चेहरे पर कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है.

ग्लोइंग स्किन (Photo Credit: Facebook)

हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा इतना ग्लो करे कि देखने वाले की नज़र उसके चेहरे पर पल भर के लिए ठहर जाए. खासकर सांवली रंगत वाले लोग अपने चेहरे की रंगत को निखारने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इनके साइडइफेक्ट्स भी हो सकते हैं. बाजार में मिलने वाले फेयरनेस फेसवॉश, फेयरनेस क्रीम और दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय आप अपनी रंगत को घर में मौजूद चीज़ों से भी निखार सकते हैं और इसका चेहरे पर कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है.

अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो अपने घर में मौजूद इन 10 चीजों को जरूर ट्राई करें.

1- दूध

त्वचा में गजब का निखार पाने के लिए कच्चे दूध से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें. दरअसल, दूध त्वचा के लिए टोनर का काम करता है और त्वचा में निखार लाता है.

यह भी पढ़ें: चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाता है बियर, जानें इसके 5 ब्यूटी बेनेफिट्स

2- गुलाब जल

त्वचा को निखारने का सबसे आसान तरीका है गुलाब जल. आप इसे बाजार से ला सकते हैं या फिर घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. गुलाब जल चेहरे पर नियमित रूप से लगाने पर चेहरे की रंगत गुलाबी होने लगती है.

3- शहद

चेहरे पर शहद लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो चेहरा साफ पानी से धो लें. हफ्ते में दो-तीन दिन इस नुस्खे को आजमाने से चेहरे पर अलग सा ग्लो नजर आने लगता है.

4- दही

कच्चे दूध के अलावा चेहरे पर रोजाना दही लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है. इसके लिए थोड़ा सा दही लेकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.

5- नींबू

नींबू की मदद से आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन सी के गुणों से भरपूर नींबू के रस को चेहरे पर लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा में निखार आता है.

यह भी पढ़ें: चार हफ्ते में 10 किलो वजन होगा कम, बस फॉलो करें ये आसान वेट लॉस टिप्स

6- हल्दी

दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है. दूध के अलावा आप बेसन के उबटन में भी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. हल्दी त्वचा में निखार लाने के लिए एक कारगर उपाय है.

7- पपीता

पपीता हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है इसके अलावा इसका इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए भी किया जाता है. इसके लिए पपीते को पीसकर उसका गाढ़ा पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. नियमित तौर इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है.

8- टमाटर

टमाटर का इस्तेमाल हर घर की रसोई में होता है, लेकिन एक छोटा सा टमाटर आपको ग्लोइंग स्किन की सौगात भी दे सकता है. टमाटर को पीसकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और स्किन ग्लो करती है.

9- खीरा

खीरे का इस्तेमाल आमतौर पर सलाद के रूप में किया जाता है, लेकिन यह चेहरे की रंगत को निखारने में भी बहुत काम आता है. ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर खीरे का जूस या खीरे का पेस्ट बनाकर लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.

10- आलू

चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे चेहरे की खूबसूरती को खराब करते हैं, लेकिन इनसे निजात पाने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. आलू  के स्लाइस से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने पर चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा दमकने लगती है.

Share Now

\