Gujarat Conman: Z+ सिक्योरिटी-कश्मीर में फर्जी 'VVIP यात्रा', कौन है किरण पटेल? जिसने PMO अफसर बनकर सुरक्षा में लगाई सेंध!
खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का एडिशनल डायरेक्टर बताने वाला किरण पटेल अहमदाबाद का रहने वाला है. वो जेड प्लस सुरक्षा लेकर कश्मीर में घूम रहा था. पुलिस का आरोप है कि केंद्र शासित प्रदेश में गैरकानूनी काम किया है.
श्रीनगर, 17 मार्च: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक शीर्ष अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया ढोंगी जम्मू-कश्मीर की अपनी तीसरी 'वीवीआईपी' यात्रा पर था, जब किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया और उसका पर्दाफाश हो गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
गुजरात के किरण पटेल को श्रीनगर के ललित ग्रांड पैलेस होटल से पुलिस द्वारा उनकी साख पर संदेह होने के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा कि उसे निशात पुलिस थाने ले जाया गया जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसके कब्जे से अलग-अलग पहचान के दस विजिटिंग कार्ड और दो मोबाइल फोन मिले. Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया की ED रिमांड पांच दिन और बढ़ी, 21 मार्च तक खाली करना होगा सरकारी बंगला
पुलिस सूत्र ने कहा, "उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उसे शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. घाटी के एक जिले में तैनात एक डिप्टी कमिश्नर ने सुरक्षा कवर के लिए सिफारिश की थी." वो जेड प्लस सुरक्षा लेकर कश्मीर में घूम रहा था. पुलिस का आरोप है कि केंद्र शासित प्रदेश में गैरकानूनी काम किया है.
"आरोपी दावा कर रहा था कि उसे दक्षिण कश्मीर के इलाकों में सेब के बागों की पहचान करने के लिए नियुक्त किया गया था. उसने उच्च स्थानों पर लोगों के नाम लिखकर अधिकारियों को प्रभावित किया था."
सूत्र ने बताया, "घाटी का यह उसका तीसरा दौरा था. अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान वह गुलमर्ग भी गया था, जहां वे कथित तौर पर आतिथ्य उद्योग में सुधार की तलाश में था." इस मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. रिपोटरें में यह भी कहा गया है कि यही व्यक्ति गुजरात में धोखाधड़ी के एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.