नासिक: 1993 के मुंबई बम धमाके के आरोपी और अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर टाइगर मेमन (Tiger Memon) के भाई यूसुफ मेमन (Yusuf Memon) की नासिक सेंट्रल जेल में मौत हो गई है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वह नासिक सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था. शुरुआती जानकारी के आधार पर इसे हार्टअटैक मानकर जेल प्रशासन जांच कर रहा है. फिलहाल जांच जारी है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वह लगभग 10 बजे अपने टूथ ब्रश करते समय गिर गया. जेल अधीक्षक ने कहा कि उसे नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धुले मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
युसूफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल में मौत-
Yusuf Memon, a 1993 Mumbai serial blasts case convict and brother of absconding accused Tiger Memon, has died at Nashik Road prison in Maharashtra; cause of death yet to be ascertained: Jail official
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2020
यूसूफ मेमन को 2007 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. यूसूफ मेमन को पहले मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में रखा गया था. इसके बाद उसे 2018 में नासिक सेन्ट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. याकूब मेमन का भाई इसाक मेमन भी नासिक जेल में सजा काट रहा है. 1993 में 12 मार्च को मुंबई में एक के बाद एक 12 सीरीयल बम धमाके हुए थे.
इन सिलसिलेवार बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे. साथ ही 1,400 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. धमाके में दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन व उसके भाई यूसुफ मेमन सहित उसके सहयोगियों का नाम आया था. धमाकों के तुरंत बाद दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन देश छोड़कर भाग गए थे.