YouGov Rankings: मोस्ट एडमायर्ड मेन 2020 की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी चौथे नंबर पर, महिलाओं की सूची में सुधा मूर्ति ने बनाई खास जगह

इस सूची में 20 पुरुषों और 20 महिलाओं को शामिल किया गया है, जिसमें कई भारतीय हस्तियां भी हैं. सूची में सबसे प्रमुख नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. 2014 से भारत सरकार का नेतृत्व कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया के मोस्ट एडमायर्ड पुरुषों की 2020 रैंकिंग में चौथे स्थान पर रखा गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी और सुधा मूर्ति (Photo Credits: Instagram/ Twitter)

नई दिल्ली: साल 2020 में दुनिया के मोस्ट एडमायर्ड पुरुषों (World's Most Admired Men 2020) और मोस्ट एडमायर्ड महिलाओं (World's Most Admired Women 2020) की YouGov रैंकिंग शुक्रवार को जारी की गई और इसमें कई प्रमुख भारतीय शामिल हैं. इस सूची में 20 पुरुषों और 20 महिलाओं को शामिल किया गया है, जिसमें कई भारतीय हस्तियां भी हैं. सूची में सबसे प्रमुख नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का है. 2014 से भारत सरकार का नेतृत्व कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया के मोस्ट एडमायर्ड पुरुषों की 2020 रैंकिंग में चौथे स्थान पर रखा गया है. पिछले छह वर्षों से सत्ता में होने के साथ-साथ वह भारत के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं.

लिस्ट में शामिल पर्सनैलिटी में सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) भी शामिल हैं, वे सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं. वह इंफोसिस फाउंडेशन के अध्यक्ष नारायण मूर्ति की पत्नी भी हैं. इंफोसिस को शीर्ष मुकाम पर पहुंचाने में सुधा मूर्ति का अहम रोल रहा है. इसके साथ ही सुधा मूर्ति एक लेखिका भी हैं.

पीएम मोदी के अलावा मोस्ट एडमायर्ड पुरुषों की लिस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 14 वें स्थान पर, क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) 16 वें, और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 17 वें स्थान पर हैं. इस रैंकिंग में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) सबसे ऊपर हैं.

YouGov Rankings: यहां देखें साल 2020 के सबसे प्रशंसनीय लोगों की लिस्ट-

सबसे प्रशंसित (मोस्ट एडमायर्ड) महिलाओं की सूची में बराक ओबामा की पत्नी और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा सबसे ऊपर हैं. अभिनेता और सामाजिक जागरूकता कार्यकर्ता एंजेलिना जोली दूसरे स्थान पर हैं, जबकि, पाकिस्तान मूल की लड़कियों की शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई 11 वें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (15 वें) और सुधा मूर्ति (17 वें) स्थान पर हैं.

Share Now

\