UP: सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं योगी सरकार की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त; Video

उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गईं. यह दुर्घटना हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर उस वक्त हुई जब उनका काफिला दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहा था.

Gulab Devi Narrowly Escapes Major Car Crash

हापुड़: उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गईं. यह दुर्घटना हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर उस वक्त हुई जब उनका काफिला दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहा था. अचानक एक एस्कॉर्ट वाहन के ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रही गाड़ियों में टक्कर की श्रृंखला शुरू हो गई. इसी में मंत्री की गाड़ी भी सामने से टकरा गई.

हादसे में गुलाब देवी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, खासकर अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. मंत्री को चोटें आने पर उन्हें हापुड़ के रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सीटी स्कैन और एक्स-रे जैसी जांच की गई. राहत की बात यह रही कि किसी तरह की गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई. फिलहाल, बेहतर जांच और इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है.

काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ीं

सोशल मीडिया पर नेताओं ने जताई चिंता

घटना की खबर सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "हापुड़ में सड़क दुर्घटना में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी जी के घायल होने की खबर दुखद है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं." वहीं, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और अन्य भाजपा नेताओं ने भी चिंता जाहिर की.

हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और मंत्री की सुरक्षा को लेकर भी समग्र समीक्षा की जाएगी. यह हादसा काफिले में समन्वय की कमी और ब्रेकिंग सिस्टम की चूक के कारण हुआ माना जा रहा है.

जानिए कौन हैं गुलाब देवी?

1 जून 1955 को जन्मीं गुलाब देवी, राजनीति में आने से पहले राजनीति विज्ञान की शिक्षिका रही हैं और बाद में एक कॉलेज की प्रिंसिपल बनीं. अनुसूचित जाति वर्ग से ताल्लुक रखने वाली गुलाब देवी पांच बार विधायक रह चुकी हैं और बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं में गिनी जाती हैं. उन्होंने अपने सादगीपूर्ण जीवन और सेवा भाव के चलते एक विशिष्ट राजनीतिक पहचान बनाई है.

Share Now

\