Diwali 2024: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, UP में 1 नवंबर को सरकारी छुट्टी घोषित, इसके बदले 9 नवंबर को करना होगा काम
योगी सरकार ने 1 नवंबर को भी सरकारी अवकाश घोषित किया है, जिससे कर्मचारियों में खुशी है. इसके बदले दफ्तर 9 नवंबर, दूसरे शनिवार को खुलेगा. 4 नवंबर से कार्यालय सामान्य रूप से संचालित होंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली के अवसर पर एक और छुट्टी की घोषणा की है. अब 1 नवंबर को भी सरकारी अवकाश रहेगा, जिससे कर्मचारियों की दिवाली का उत्सव और भी खास हो सकेगा. हालांकि, इस छुट्टी के बदले 9 नवंबर (दूसरा शनिवार) को दफ्तर खुला रहेगा, और कर्मचारियों को उस दिन काम करना होगा.
सरकार ने पहले 31 अक्टूबर को दिवाली, 2 नवंबर को भाई दूज और गोवर्धन पूजा के लिए छुट्टी घोषित की थी. लेकिन 1 नवंबर को छुट्टी न होने की वजह से कर्मचारी संगठनों में असमंजस था और उन्होंने मांग की कि त्योहारों के बीच यह एक दिन की छुट्टी भी दी जाए.
सरकार ने कर्मचारियों की मांग मानते हुए 1 नवंबर को अवकाश घोषित कर दिया है. अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि 4 नवंबर से दफ्तर नियमित रूप से खुलेंगे. सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों में खुशी की लहर है. अब वे बिना किसी तनाव के दिवाली के त्योहार का आनंद ले सकेंगे.
दूसरा शनिवार बनेगा कार्य दिवस
हालांकि, 1 नवंबर की छुट्टी के बदले 9 नवंबर (दूसरा शनिवार) को काम करना होगा. कर्मचारी संगठनों ने भी इस समझौते का स्वागत किया है और इसे कर्मचारियों के हित में उठाया गया एक बेहतरीन कदम बताया. योगी सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों को बिना किसी रुकावट के त्योहार मनाने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके उत्सव की खुशियां दुगनी हो जाएंगी.