IND vs BAN T20 Series 2024: यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने दी धमकी, भारत, बांग्लादेश के बीच टी20 मैच दिल्ली में नहीं होने देंगे, रोक लगाने की मांग की, जानें वजह; VIDEO
भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में होने वाले टेस्ट के साथ ही वनडे मैच को लेकर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर धमकी दी हैं. उन्होंने वीडियो में कहा कि बांग्लादेश में हिन्दूओं के साथ अत्याचार हो रहा है. लेकिन देश चुप हैं. ऐसे में हम अपनी छाती पर मैच नहीं होने देंगे
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में होने वाले टी20 मैच को लेकर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर धमकी दी हैं. उन्होंने वीडियो में कहा कि बांग्लादेश में हिन्दूओं के साथ अत्याचार हो रहा है. लेकिन देश चुप हैं. ऐसे में हम अपनी छाती पर मैच नहीं होने देंगे. वीडियो में यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने धमकी देते हुए कहा कि देश में कहीं भी मैच भले ही हो जाये. लेकिन दिल्ली में किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे.
यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने अपने वीडियो में कहा कि 19 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाली यह श्रृंखला बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं के प्रति अपमान और तिरस्कार का प्रतीक है. उनका कहना है कि यह एक उदाहरण है कि अगर हिंदू आज भी व्यापार और राजनीति को प्राथमिकता देंगे तो वे अपनी बर्बादी के लिए भी तैयार रहें. यह भी पढ़े: India vs Bangladesh 1st Test 2024 Preview: चेन्नई में खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने दी धमकी:
नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि वहां पर कई लाख हिन्दू मारे गए. लेकिन किसी को कुछ नहीं पड़ी हैं. अपने बयान में नरसिंहानंद गिरी गृह मंत्री अमति शाह के बेटे जय शाह पर भी निशान साधा. गिरी महाराज ने सवाल किया कि मैच कौन करा रहा है.