YES Bank Crisis: 50 हजार निकासी की सीमा के बाद ATM में दिखी लंबी कतारें, खाताधारक परेशान

गुरुवार रात से महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई देशभर के कई इलाकों में यस बैंक के एटीएम में पैसा निकालने वालों की भीड़ देखने को मिली. आधी रात को लोग पैसा निकालने के लिए बैंक के एटीएम के बाहर कतार में लग गए.

यस बैंक (Photo Credit- ANI)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. जानकारी के मुताबिक आरबीआई का यह आदेश अगले एक महीने के लिए है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि यह नियम गुरूवार शाम छह बजे से यह नियम लागू होता है और तीन अप्रैल तक जारी रहेगा. यस बैंक के ग्राहक 1 महीने तक सिर्फ 50 हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल सकेंगे. आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंक की आर्थिक हालत को देखते हुए की है. इसके साथ ही पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है.आरबीआई की कार्रवाई के बाद यस बैंक के ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई. यस बैंक के ग्राहक जल्द से जल्द अपना पैसा निकालने में जुट गए. गुरुवार देर रात से यस बैंक के एटीएम में लोगों की भीड़ दिखी. ग्राहकों को इस बात का डर सता रहा है कि बैंक में जमा इनकी कमाई डूब सकती है.

गुरुवार रात से महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई देशभर के कई इलाकों में यस बैंक के एटीएम में पैसा निकालने वालों की भीड़ देखने को मिली. आधी रात को लोग पैसा निकालने के लिए बैंक के एटीएम के बाहर कतार में लग गए. ATM के बाहर खाताधारक परेशान दिखे. कई शहरों में में एटीएम रातोंरात खाली हो गए. मुंबई में एटीएम में भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया.

क्या कहना है ग्राहकों का-

मुंबई में, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को शहर भर में यस बैंक के एटीएम पर जांच के लिए SOS अलर्ट भेजना पड़ा. ग्राहकों ने बताया, "हमें सूचित नहीं किया गया था. हमें हमारा पैसा चाहिए लेकिन एटीएम में कैश नहीं है.हम मुश्किल में हैं, होली आ रही है."

बता दें कि यस बैंक बीते कुछ समय से फंड जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा है. करीब 15 साल पहले शुरू हुए यस बैंक की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. यस बैंक की बदहाली इतनी बढ़ गई है कि सिर्फ 15 महीने के भीतर बैंक के निवेशकों को 90 फीसदी से अधिक का नुकसान हो गया है. बैंक पर कर्ज बढ़ता जा रहा है तो वहीं शेयर भी टूट रहा है. रिपोर्ट के अनुसार अगस्‍त 2018 में यस बैंक का जो शेयर 400 रुपये से अधिक के भाव पर बिक रहा था वो आज लुढ़क कर 30 रुपये से भी नीचे आ गया है.

Share Now

\